वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में बिजी हैं । इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी । फिल्म का डायरेक्शन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं । ये 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक है ।
हाल ही में ‘कुली नंबर 1’ की टीम के एक काम की पीएम मोदी ने सराहना की है । दरअसल, ‘कुली नंबर 1’ की टीम ने कुछ दिन पहले एलान किया था कि वे अपने सेट को प्लास्टिक फ्री रखेंगे । इसे लेकर वरुण धवन ने ट्वीट भी किया था । अब पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका जवाब भी दिया है ।
वरुण धवन ने पीएमओ को टैग करते हुए लिखा था, ‘प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र बनाना समय की जरूरत है और हमारे पीएम ने एक बहुत ही बड़ी पहल की है । हम छोटे-छोटे बदलावों से बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं । कुली नंबर 1 के सेट पर सिर्फ स्टील बोतलों का ही इस्तेमाल किया जा रहा है ।’
वहीं पीएम मोदी ने जवाब में लिखा, ‘कुली नंबर 1 की टीम का शानदार कदम । यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि फिल्मी दुनिया भी सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में अपना योगदान दे रही है ।’ इसके बाद वरुण धवन ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री जी । साफ-सफाई की शुरुआत घर की सबसे पहली शिक्षा होती है और मेरा यह मानना है कि जिस तरह से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत आपने की है उसमें हर एक भारतीय को अपना योगदान देना चाहिए । स्वच्छता के हिसाब से भारत को नंबर 1 बनाना हमारा संकल्प है ।’
फिल्म के अलावा वरुण की बातकरें तो हीं हाल ही में वरुण गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में पहुंचे। यहां उनके साथ कार्तिक आर्यन, भूषण कुमार और अपारशक्ति खुराना भी नजर आए ।
धन्यवाद प्रधानमंत्री जी.साफ सफाई की शुरुआत घर की सबसे पहली शिक्षा होती है और मेरा यह मानना है कि जिस तरह से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत आपने की है उसमें हरेक भारतीय को अपना योगदान देना चाहिए. स्वच्छता के हिसाब से भारत को नंबर 1 बनाना हमारा संकल्प है.