(www.arya-tv.com) गोरखपुर में एक सरकारी डाॅ. हरिओम पाण्डेय को जान से मारने की धमकी मिली है। डाॅक्टर चौरीचौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमहा सरदारनगर के प्रभारी हैं। सोमवार की शाम उन्हें एक अंजान नंबर से काॅल आई। काॅल करने वाले ने उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी है।
डाॅक्टर की शिकायत पर गुलरिहा पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस फोन करने वाले का नंबर ट्रेस कर रही है। SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी का कहना है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छापामारी बंद करो
डाॅ. हरिओम पांडेय चौरीचौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमहा सरदारनगर के प्रभारी हैं। उन्होंने बताया, सोमवार की शाम उन्हें उनके मोबाइल पर एक काॅल आई। काॅल करने वाले ने खुद का नाम राजीव पांडेय बताया। कहा, ‘‘अगर प्राइवेट अस्पतालों पर की जा रही छापामारी बंद नहीं की गई तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। यह सुन डाॅक्टर हैरान रह गए।
प्राइवेट अस्पतालों पर छापामारी से है नाराजगी
इतना ही नहीं, काॅल करने वाले ने डाॅक्टर से अपशब्दों का भी प्रयोग किया। डाक्टर ने बताया, फोन करने वाला शख्स प्राइवेट अस्पतालों पर की जा रही छापामारी से नाराज है। जिसके लिए उसने मुझे अपशब्द कहते हुए छापामारी बंद करने की चेतावनी दी है।
देर रात मामला SSP के संज्ञान में आया। SSP डाॅ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी की तलाश कर रही है।