(www.arya-tv.com) वाराणसी के ज्ञानवापी फैसले को लेकर कानपुर में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। शहर के सेंसटिव और मिश्रित आबादी वाले इलाके में पुलिस और पीएसी का पहरा रहा। इसके साथ ही पुलिस ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक निगरानी बनाए रखा। देर शाम तक पुलिस अलर्ट मोड पर रही।
अफवाह फैलाने वाले को एफआईआर दर्ज करके सीधे जेल
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वाराणसी के ज्ञानवापी फैसले को लेकर कानपुर में भी पुलिस अलर्ट मोड पर रही। शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाके और सेंसटिव इलाके में पुलिस और पीएसी गश्त पर रही। इसके साथ ही सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक निगरानी के लिए पुलिस के साथ ही पीएसी और पीआरवी सक्रिय रही।
इसके साथ ही सभी थानेदार, एसीपी और डीसीपी को सख्त निर्देश दिया गया था कि अगर कोई ज्ञानवापी फैसले को लेकर किसी तरह की अफवाह फैलाए तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सीधे अरेस्टिंग की जाएगी और उसे जेल भेजा जाएगा।
खुफिया विभाग भी रहा अलर्ट
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर का मिजाज और शरारती तत्वों पर निगरानी के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में एलआईयू को भी अलर्ट रखा गया। सिविल ड्रेस में पुलिस एलआईयू की टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में एक्टिव रहीं। पूर्व में शहर का माहौल बिगाड़ने वाले संदिग्धों पर भी खास निगाह रखी गई।