(www.arya-tv.com) जलोटा एकेडमी ऑफ स्प्रिचुअल म्यूजिक एण्ड परफॉर्मिंग आर्ट्स का फेस्का लखनऊ के कॉलेबोरेशन से लखनऊ सेन्टर का जानकीपुरम लखनऊ में पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा जी के कर कमलों द्वारा भव्य उद्घाटन हुआ।इस अवसर पर गायक एवम संगीतकार विवेक प्रकाश,भी मौजूद रहे
एकेडमी संस्थापक शिवांगी वाजपेई लखनऊ सेंटर निदेशक राजीव प्रकाश, आभा प्रकाश,पवन सिंह चौहान,ह्रदय नारायन जायसवाल,, विवेक , पी एन मेहरोत्रा आर के नाग आशुतोष मिश्रा ऋतु मिश्रा, ओमकार राजेश श्रीवास्तव,अर्चना,अखिलेश,बालकृष्ण शर्मा,निसार,दानिश,शुभ रायजादा,पंकज,अजय मिश्र के साथ बड़ी संख्या में लोगो ने अनूप जी द्वारा गए भजन का आनंद लिया।कार्यक्रम के अंत में राजीव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया की वे एक भव्य एवम सफल कार्यक्रम के सहभागी बने।
इस अवसर पर पद्मश्री अनूप जलोटा जी ने कहा कि आज के युवा शास्त्रीय संगीत के महत्वा को नहीं समझ रहे हैं जो कि किसी भी कलाकार के लिए उसकी पहली आवश्यकता है . जलोटा अकादमी की स्थापना के पीछे उद्देश्य शास्त्रीयता से आज के युवाओं को जोड़ कर रखना है .जब तक बुनियाद ही नहीं मजबूत होगे उस पर खडी इमारत कैसे मजबूत होगी बेहद सरल स्वाभाव वाले अनूप जी ने हर किसी के साथ सेल्फी लेने दी. उनके सानिध्य में ऐसा महसूस ही नहीं हुआ की वे विश्व विख्यात कलाकार हैं