पूर्व की तरह मनेगा उर्स-ए-आला हजरत:कोविड़ के चलते दो साल से काेविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया गया था

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में होने वाले उर्स-ए-आला हजरत के लिए डीएम शिवाकांत दिवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों और आला हजरत दरगाह के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान यह तय किया गया कि इस बार कोविड के पूर्व की भांति उर्स-ए-आला हजरत का उर्स मनाया जाएगा। इस बार उर्स 20 से 24 सितंबर तक चलेगा।

डीएम ने कहा उर्स को लेकर पूरी करें तैयारियां

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि उर्स ए आला हजरत के दिनों में खास कर 20 से 24 सितम्बर तक नगर निगम, पुलिस विभाग, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्लूडी विभाग, विद्युत विभाग सक्रिय ढ़ंग से कार्य करे। जिससे कि उर्स-ए-आला हजरत सुरक्षित तथा शांति पूर्वक सम्पन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा उर्स के क्षेत्र के सभी शौचालयों तथा नालों की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए।

उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि उर्स-ए-आला हजरत के दिनों में विद्युत की कटौती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जल निगम को निर्देश दिए कि पानी की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग को जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य कैम्पों में डॉक्टर, एम्बुलेंस तथा दवाईयां की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि ट्रैफिक व्यवस्था, वाच टावर, पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था की अच्छे ढ़ग से व्यवस्था किया जाए।

उन्होंने मदरसों को निर्देश दिए कि जहां पर लंगर व्यवस्था के स्थानों पर साफ-सफाई के लिए सुखे तथा गीले कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टविन रखे जाएं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को स्कूलों में रूकने की व्यवस्था की जाए और वहां पर लाइट, शौचालय तथा साफ-सफाई आदि की उचित व्यवस्था की जाए। बैठक में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राममोहन, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमरू प्रधान, आला हजरत के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।