(www.arya-tv.com) बरेली के भमौरा में युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि हत्यारोपियों ने उसे जिंदा फंदे से लटका दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पांच के खिलाफ हत्या का मामला कर लिया है। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। हालांकि आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
फंदे पर लटका कर हत्या का आरोप
भमौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती घर में रहकर कपड़े सिलाई का काम करती है। आरोप है कि बुधवार को कमल सिंह, धमेन्द्र पुत्र लाल सिंह, राजेश, राकेश पुत्र नत्थू लाल और विरेश पुत्र राजेश्वर घर में घुस आए थे। आरोपियों ने शराब के नशे में युवती से छेड़छाड़ की विरोध पर धमकी देते हुए फरार हो गए थे। आरोप है कि इसी इसी बात को लेकर आरोपित युवती से रंजिश मानने लगे।
आरोप है कि गुरुवार की दोपहर उक्त आरोपी युवती के घर में फिर से घुस आए। जिसके बाद उन्होंने युवती को कपड़े के नारे से युवती को कुंडे में जिंदा लटका दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को मृतका की मां ने घर से निकलता देखा। जिसके बाद वह आनन-फानन में अपने घर के अंदर पहुंची। जहां उसकी बेटी का शव लटका हुआ था।
घटना के बाद गांव में हंगामा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों की ओर से उक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। इस दौरान पुलिस ने दो हत्यारोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
गांव की पंचायत ने करा दी हत्या
मृतका के भाई ने बताया कि बुधवार की रात पांचों आरेापियों ने घर में घुसकर शराब के नशे में छेड़छाड़ की थी। जिसका युवती ने जमकर विरोध किया था, और पुलिस में शिकायत करने की बात कहीं थी। लेकिन इसी बीच गांव में पंचायत बैठी।
आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस कार्रवाई करने से युवती को रोक दिया। इसी वजह से हत्यारोपियों के हौंसले और भी ज्यादा बुलंद हो गए। युवती से रंजिश मानने को दौरान उसकी हत्या कर दी।
पुलिस बता रही सुसाइड पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शुरुआत में पुलिस को सुसाइड की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद परिजन हत्या की बात कहने लगे। परिजनों की तहरीर पर हत्या मामला दर्ज कर लिया गया है।
आसपास के लोगों को भी कहना है कि सुसाइड किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।