मथुरा पुलिस की गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, लूट की वारदात में वांछित था बदमाश

# ## UP

(www.arya-tv.com) मथुरा पुलिस की बदमाशों से 12 घंटे में दूसरी मुठभेड़ हुई। थाना हाई वे क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इससे पहले देर रात थाना रिफाइनरी क्षेत्र में पुलिस की चैन स्नैचर से मुठभेड़ हुई थी।

थाना हाई वे क्षेत्र में हुई मुठभेड़
बुधवार की दोपहर को थाना हाई वे क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में पुलिस की लूट के मामले में फरार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश विभिन्न थाना में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

रिफाइनरी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद फरार था बदमाश
मंगलवार की देर रात मथुरा पुलिस की एसओजी और रिफाइनरी पुलिस की लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अजय नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी चंद्रकांत उर्फ कांता मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था।

फरार बदमाश को पकड़ने के लिए लगाई 5 पुलिस की टीम
फरार चंद्रकांत की तलाश के लिए एसएसपी ने 5 टीम पुलिस की लगाई। जिसमें एसओजी,स्वाट,सर्विलांस, थाना रिफाइनरी और थाना हाई वे पुलिस को लगाया गया। पुलिस की 5 टीमों ने फरार चंद्रकांत की तलाश के लिए तकनीक के साथ साथ मुखबिरों का भी सहारा लिया।

आगरा का रहने वाला है मुठभेड़ में घायल बदमाश
फरार बदमाश चंद्रकांत की तलाश कर रही पुलिस को उसकी लोकेशन थाना हाई वे क्षेत्र में मुकुंदपुर गांव के पास मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चंद्रकांत को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की और एक गोली चंद्रकांत के पैर में जा लगी। घायल चंद्रकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई।

मुठभेड़ के बदमाशों से यह हुआ बरामद
पुलिस ने थाना रिफाइनरी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाश अजय से 31हजार 600 रुपए नगद, 1 तमंचा,4 कारतूस के अलावा लूट की वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की। पकड़ा गया बदमाश अजय पेशेवर अपराधी है। अजय को हत्या,लूट,चोरी,अवैध हथियारों की तस्करी करने जैसी वारदातों को करने में महारथी हासिल है। वहीं थाना हाई वे क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश चंद्रकांत से पुलिस ने 15 हजार रुपए नगद,तमंचा व बाइक बरामद की है।