(www.arya-tv.com) रेली में खुराफातियों ने एक बार फिर बवाल कराने की कोशिश की। खुराफातियों ने किला थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद में एक हस्तलिखित पत्र चिपकाया है। जिसमें मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम को न हटाने पर किसी भी जुमे पर मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इतना ही नहीं खुराफातियों ने गोली मारने की धमकी दी है। मामले की जानकारी होने पर डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच कर जांच की। फिलहाल पुलिस ने पत्र को कब्जे मेें लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जामा मस्जिद के इमाम से बातचीत कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर नमाज के बाद लोगों की नजर मस्जिद में चिपके एक पत्र पर गई। पत्र किसी ने हाथ से लिखा था।
पत्र में मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम को मस्जिद से निकालने और नहीं निकालने पर मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं पत्र में गोली मारने की धमकी भी दी गई थी। मामले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग मस्जिद में एकत्रित हो गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पत्र कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एतिहातन के तौर पर डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर जांच कराई।
मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई
मामले की जानकारी एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हुई तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए खुराफाती के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैँ। इसी के साथ मस्जिद के आप-पास सुरक्षा कड़ी करते हुए पुलिस टीम लगा दी गई है। इसी के साथ इलाके में चीता पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है।
वहीं इस मामले को लेकर आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस खुराफाती तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
विशेष समुदाय का ही खुराफाती होने की आशंका
जिस तरह से धमकी भरा पत्र चिपकाया गया है और जिस लहजे में सिर्फ इमाम को ही टार्गेट किया गया है। उससे पुलिस को लगता है कि धमकी भरा पत्र चिपकाने वाला खुराफाती विशेष समुदाय का है। वह इमाम से ही खुन्नस रखता है।
जिसके चलते उसने इमाम को ही टार्गेट करते हुए इमाम नहीं हटाने पर मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वहीं धमकी भरा पत्र लिखने वाला युवक कम पढ़ा लिखा बताया जा रहा है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि मस्जिद में धमकी भरा पत्र चस्पा करने के मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही खुराफाती को पकड़ा जाएगा।