अभी तैयार नहीं है भजन संध्या स्थल: मुख्य सचिव के आदेश के बाद रामलीला आरंभ

# ## UP

(www.arya-tv.com)  सरयूतट पर दो साल से बनकर तैयार भजन संध्या स्थल आबाद हो गयाl मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के आदेश के बाद अयोध्या शोध संस्थान की अनवरत रामलीला सोमवार की शाम से यहां आरंभ हो गई हैl पहले दिन की रामलीला में मनु-शतरूपा और रावण जन्म प्रसंग का मंचन हुआl

अनवरत रामलीला के लिए अभी तैयार नहीं है भजन संध्या स्थल

भजन संध्या स्थल हालांकि अनवरत रामलीला के लिए तैयार नहीं हैl ग्रीन रूम के साथ दर्शक दीर्घा आदि की रोज व्यवस्था करना अभी संस्थान के लिए मुश्किल हो रहा हैl बंदरों की समस्या भी यहां बनी हुई हैl

इस स्थल पर रामलीला के मंचन से उसका वास्तविक उद्देश्य पूरा होगा

भजन संध्या स्थल पर रामलीला के पहले सत्र का उद्घाटन सांसद लल्लू सिंह ने कियाl उन्होंने कहा कि इस स्थल पर रामलीला के मंचन से उसका वास्तविक उद्देश्य पूरा होगाl इससे अयोध्या के लोगों के साथ बाहर से आने वाले भक्तों को इस सुविधा का लाभ सरलता से हो सकेगाl

डीएम नीतिश कुमार को भी भजन संध्या स्थल पर पहले दिन की रामलीला में शामिल होना था पर व्यस्तता के कारण वे नहीं पहुंच सकेl

संस्थान के प्रबंधक राम तीरथ ने बताया कि पहले दिन की रामलीला में 300 दर्शकों सहित स्थानीय संतों की मौजूदगी रहीl