मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने अयोध्या में बिताए 7 घंटे :परियोजनाओं का निरीक्षण

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अयोध्या के विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक कीl इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का निरीक्षण समय से पूरा करने के लिए निर्देश दियाlकहा कि अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए अधिकारी परियोजनाओं को समय से पूरा करेंl

अयोध्या विजन 2047 के अनुसार संकल्पित होकर अधिकारी समय से कार्य पूरा करें

उन्होंने कहा कि अयोध्या विजन 2047 के अनुसार संकल्पित होकर अधिकारी समय से कार्य पूरा करेंl छठवाँ दीपोत्सव भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाने की विभाग कार्य योजना तैयार करेंlहम लोग अयोध्या के जो विकास की चर्चा करते है वे हमें 2047 को पूरा करना ही हैl परन्तु हमें व्यापक विजन और दृष्टिकोण के साथ बनाना चाहिए कि अयोध्या को विश्व स्तर की महानगरी कैसे बनाया जाएl क्योंकि श्रीराम मंदिर शुरू होने के बाद यहां पर बहुत ही भीड़ बढ़ने की संभावना है, क्योंकि यह अयोध्या भारत की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में अपनी आकार ले रही है।

इन स्थानों का निरीक्षण कर कार्य समय से पूरा करने को कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 के कार्यो की गहन समीक्षा की। इस समीक्षा के पूर्व रामकथा संग्रहालय, दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी, नयाघाट पर निर्माणाधीन लता मंगेशकर चौक, श्रृंगार हाट से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर मार्ग (भक्ति पथ), सुग्रीव किला से रामजन्मभूमि मंदिर मार्ग (जन्मभूमि मार्ग) एवं सहादत गंज से नयाघाट स्थित (राम पथ मार्ग) का निरीक्षण तथा श्रीराम लला विराजमान मंदिर में पूजन, श्री हनुमानगढ़ी में पूजन, कनक भवन में दर्शन, कौशलेश कुंज में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल, अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, टेढ़ी बाजार पर निर्माणाधीन दो मल्टीलेबल पार्किंग स्थल का निरीक्षण, तुलसी स्मारक भवन का निरीक्षण, आवास विकास परिषद द्वारा विकसित की जाने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप का निरीक्षण, तिलोदकी नदी पर बनाये गये पर्यावरण कार्य आदि का निरीक्षण किया गया।

तुलसी स्माकर भवन में लिफ्ट सहित फूड कोट/रेस्टोरेंट की भी स्थापना की जाय

मुख्य सचिव ने निरीक्षण के समय कहा कि मल्टी लेबल पार्किंग एवं तुलसी स्मारक भवन में सबसे ऊपरी तल पर उस भवन में लिफ्ट सहित फूड कोट/रेस्टोरेंट की भी स्थापना किया जाय। हमे सभी विभागों और अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग के साथ ईमानदारी से राष्ट्र एवं प्रदेश के विकास को केन्द्र मानकर आम जन मानस के लिए करना चाहिए।

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर कुल 6 प्लेटफार्म होंगे

मुख्य सचिव ने रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के समय बेहतर से बेहतर सुविधायें देने एवं इसको जल्द से जल्द आम जनमानस के लिए उपयोग में लाने हेतु कार्यवाही करने के लिए रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिये। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में हमारे पास 3 प्लेटफार्म है और हमारे यहां 3 और प्लेटफार्म बनाने की कार्यवाही चल रही है इस तरह अयोध्या रेलवे स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म हो जायेंगे इस पर भी जल्द से जल्द कार्यवाही करने व उत्तर प्रदेश सरकार से पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव ने 14 कोसी एवं पंचकोसी मार्गो पर और बेहतर व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये।

अयोध्या में वर्तमान समय में 252 योजनायें चल रही है
आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के विकास कार्यों को समीक्षा में कहा कि अयोध्या में वर्तमान समय में 252 योजनायें चल रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि योजना बनाने से ज्यादा उसको समय से अमल करना हर एक के लिए सुविधा एवं उपयोगी बनाना मुख्य कार्य होना चाहिए।

नगर निगम के क्षेत्र में 33 पार्को को हरा भरा और सोलर लाइट युक्त बनाया जा रहा

मुख्य सचिव ने नगर निगम का विस्तार किया गया है इसमें 43 गांव जोड़े गये है उसके लिए भी एक बेहतर योजना बनाने के निर्देश दिये गये है और वाल राइटिंग को प्रत्येक स्तर पर इफेक्टिव एवं आकर्षण बनाने हेतु निर्देश दिया। नगर निगम के क्षेत्र में 33 पार्को को हरा भरा और सोलर लाइट युक्त बनाया जा रहा है अयोध्या में जलनिकासी के 5 नाले है इस पर भी समय से कार्यवाही हेतु गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि जो परियोजनाएं इस माह में एवं अगले माह तक पूरी होनी है उनको प्रत्येक दशा में इस माह के अंत तक पूरा किया जाय क्योंकि आगामी दीपोत्सव को केन्द्र में रखकर भी कार्यदाई संस्था के अधिकारी कार्य करें।