चामुंडा मंदिर के महंत को अधमरा कर लूट: चढ़ावे का हजारों रुपया ले गए बदमाश

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा में बेखौफ अपराधी रोजाना बड़ी वादतों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। देर रात अज्ञात बदमाशों ने थाने से चंद कदम की दूरी पर मंदिर के अंदर घुस कर महंत पर जानलेवा हमला कर हजारों रुपये लूट लिए। सुबह पास के मंदिर के महंत के आने पर पुजारी खून से लथपथ मिला। पुलिस ने गंभीर हालात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार थाना नाई की मंडी से 100 मीटर की दूरी पर एमजी रोड धाकरान चौराहे पर चामुंडा मंदिर स्थित है। बीती रात यहां भंडारा था। भंडारे का बाद देर रात पुजारी चंद्र शेखर धाकड़ परिसर में ही सोया था। बताया जा रहा है की उसके पास चढ़ावे के हजारों रुपये रखे थे।

सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर पास ही पथवारी मंदिर के महंत पप्पू उनसे मिलने मंदिर आये। मंदिर में आते ही वहां का हाल देखकर उन्होंने चीख पुकार मचा दी। फर्श पर जगह-जगह खून पड़ा था और पुजारी घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने गंभीर अवस्था मे पुजारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस ने मंदिर में किसी के प्रवेश पर रोके लगा दी है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल देख कर पुजारी के साथ संघर्ष के सबूत मिले हैं। उसके पास कोई धन नहीं मिला है।

एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को ढूंढ कर जेल भेजा जाएगा।

खत्म हुआ पुलिस का इकबाल

अपराधी लगातार पुलिस की नाक के नीचे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार रात को थाना सिकंदरा के पास चोरी, शनिवार को ताजगंज थाने में चौकी के पास दो बाइक लूटी गयीं।रविवार को फतेहाबाद के एक गांव में ग्रामीणों की बदमाशों से मुठभेड़ हुई और 5 ग्रामीण गोली लगने से घायल हो गए। जिस जगह मंदिर में चोरी हुई है। वहां 100 मीटर पर थाना और चौराहे पर पुलिस पिकेट तैनात रहती है।डायल 112 की पीआरवी भी इसी लोकेशन पर रात भर मौजूद रहती है।