कानपुर के 11 ATM हैकर गंगटोक में अरेस्ट:एटीएम से छेड़छाड़ कर बैंकों को लगाई करोड़ों की चपत

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  एटीएम से छेड़छाड़ कर करोड़ों रुपए उड़ाने वाले कानपुर के एटीएम हैकरों के गिरोह का सिक्किम की गंगटोक पुलिस ने किया है। 16 ATM हैकरों को अरेस्ट करके जेल भेजा है। इसमें से 11 हैकर कानपुर हैं, अन्य पांच यूपी के दूसरे जिलों के हैं। लेकिन इन सभी को कानपुर के हैकरों ने ही ट्रेनिंग दी है। यह गैंग कई महीनों से गंगटोक में सक्रिय था। ताबड़तोड़ बैंक की शिकायतों के बाद पुलिस ने पूरे गिरोह को दबोच लिया।

कानपुर के 16 एटीएम हैकर अरेस्ट, 40 की शिनाख्त
गंगटोक के एसपी तेनजिंग लोडेन लेपचा ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में संपर्क करके एटीएम हैकरों का अपराधिक इतिहास समेत अन्य जानकारी मांगी है। तब पता चला कि गंगटोक एसपी तेनजिंग लोडेन लेपचा ने कई महीनों से गंगटोक में सक्रिय एटीएम हैकरों के गिरोह का खुलासा किया है।

वहां की पुलिस ने जांच के दौरान एटीएम से सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए। सर्विलांस की मदद से एक के बाद एक 16 शातिर एटीएम हैकरों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने सैकड़ों एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

16 एटीएम हैकर अरेस्ट, 24 की शिनाख्त
एसपी गंगटोक की मानें तो कानपुर एटीएम हैकरों का गढ़ है। यहां के एटीएम हैकरों ने देश के अलग-अलग राज्यों में एटीएम हैक करके रुपए निकालकर बैंक को करोड़ों की चपत लगाई है। इसके साथ ही यूपी के कई जिलों के युवाओं को कानपुर के एटीएम हैकरों ने प्रशिक्षण देकर हैकर बनाया।

इतना ही नहीं उनसे हर महीने अपना हिस्सा भी लेते हैं। जांच में सामने आया है कि गिरोह में 40 लोग शामिल हैं। जिसमें 16 की गिरफ्तारी हो चुकी है। 24 ऐसे शातिर हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

इस तरह लगाते थे चपत, फर्जी खातों का इस्तेमाल
शातिर गरीब, मजबूर लोगों को रुपयों का लालच देकर उनके दस्तावेजों पर बैंक खाते खुलवाते हैं। उसमें एक मुश्त रकम जमा करते हैं। उसके बाद एटीएम से पैसे निकालते हैं। ट्रांजेक्शन के वक्त एटीएम में क्लिप फंसा देते हैं। जिससे पैसा निकल आता है लेकिन तकनीकी तौर पर ट्रांजेक्शन रद्द दिखाता है।

उसके बाद ये शातिर संबंधित बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करके शिकायत दर्ज कराते हैं। बैंक वह रकम वापस खातों में भेज देता है। इसी तरह से करोड़ों रुपये की चपत गिरोह लगा चुका है।

कानपुर के एटीएम हैकर पूरे देश में हैं फैले
कानपुर एटीएम से छेड़छाड़ कर रकम ठगने वालों का गढ़ बन गया है। खासकर चकेरी, नर्वल का करबिगवां गांव, घाटमपुर इलाकों में बाकायदा हैकिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। कमलकांत, रितेश, टीटू पंडित, कुलदीप पाल, राजवर्धन, यशवर्धन जैसे बड़े हैकर हैं। जो कई गिरोह चलाते हैं। इनके सीखे हुए एटीएम हैकर पूरे देश में फैले हुए हैं। एटीएम हैक करके रोजाना बैंक को लाखों रुपए की चपत लगाते हैं।