ज्योर्तिलिंग से चंद कदम दूर गंगा; बाढ़ प्रभावित 20 हजार लोग दूसरी जगह शिफ्ट

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)यूपी में गंगा-यमुना में आई बाढ़ से लोग हताहत हैं। प्रयागराज और वाराणसी की स्थिति काफी खराब हो रही है। वाराणसी में गंगा में आए बाढ़ से करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों पर असर पड़ेगा। वहीं, अभी तक वाराणसी में करीब 20101 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। 10 हजार से अधिक लोग घर छोड़कर जा चुके हैं। शहर के 20 वार्ड और जिले के 104 गांव प्रभावित हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल 7048 बाढ़ प्रभावितों को राहत शिविर और रिश्तेदारों के घर पर विस्थापित किया गया है। बाढ़ के पानी से जिले में करीब 370.02 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है।केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से 74 सेंटीमीटर ऊपर बह रहीं हैं। वहीं, प्रयागराज में 34 मीटर ऊपर। वाराणसी में आज सुबह 7 बजे तक गंगा का जलस्तर 72 मीटर पर आ गया है। वहीं प्रयागराज में 85.08 मीटर।

वाराणसी शहर और गांव दोनों हिस्सों में गंगा के बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है। गंगा को मनाने और वापस लौटने की मिन्नतें तक की जा रहीं हैं। वाराणसी के शहंशाहपुर में करीब तीन किलोमीटर इलाका और मीरजापुर की ओर जाने वाली सड़क गंगा में डूब चुकी है। आवागमन बंद कर दिया गया है। धान और सब्जियों के खेतों में लबालब पानी हो गया है। किसानों की सब्जियां और धान की फसलें बाढ़ में डूबकर खराब हो रहीं हैं। वहीं, वाराणसी में अब तक 260 हेक्टेयर से ज्यादा फसल प्रभावित हो चुकी है।

बाढ़ प्रभावित स्कूल चला रहे ऑनलाइन क्लास

वाराणसी में गंगा, वरुणा और अस्सी नाले तक में उफान है। बाढ़ आने से कई स्कूल और अस्पताल बंद कर दिए गए हैं। बाढ़ प्रभावित स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दिया है।

राजघाट पर 10 किमी/घंटे होगी ट्रेन की रफ्तार

वाराणसी के राजघाट स्थित मालवीय ब्रिज पर लगे वाटर लेवल मेजरमेंट डिवाइस को एक्टिव कर दिया गया है। वहीं, इस पुल से अब गुजरते वक्त ट्रेनों की स्पीड केवल 10 किलोमीटर प्रति घंटे ही रहेगी। गंगा से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित संकटमोचन मंदिर तक गंगा का पानी आ गया है। यहां की सड़कें जलमग्न हैं। वाराणसी में अस्सी-नगवां मार्ग पूरी तरह से बंद है। सामनेघाट-रामनगर सड़क पर कमर तक पानी भर गया है। सामनेघाट-मारुतिनगर सड़क पर गर्दन तक पानी भर गया है।