(www.arya-tv.com) आजादी का अमृत महोत्सव, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी बीतने के बाद ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। एक महीने बाद से शुरू हो रहे पर्यटन सीजन से पहले ही पर्यटन व्यवसायी विदेशी पर्यटकों के लिए ऑनलाइन वीजा दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
अगस्त माह में ताजमहल पर लगभग 80 लाख के करीब पर्यटक पहुंचे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ताजमहल 11 दिनों के लिए मुफ्त रहा। इस दौरान ही 70 लाख से अधिक पर्यटक आगरा आये। इसके बाद जन्माष्टमी और वीकेंड पर भी ताजमहल पर पैर रखने की जगह मिलना मुश्किल रहा। बीते दिनों की तुलना में इस वीकेंड पर ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या कम हुई है।
बीते सप्ताह शनिवार को 29 हजार 2 सौ 93 और रविवार को 34 हजार पर्यटक ताजमहल पहुंचे थे। इस शनिवार 21 हजार 511 और रविवार को भी 22 हजार के लगभग पर्यटक ताजमहल का दीदार करने आये। बीते सप्ताह की तुलना में आठ हजार के लगभग पर्यटक कम होने से पर्यटन व्यवसायियों को चिंता हो गई है।
अक्टूबर से शुरू होगा पर्यटन सीजन
सर्दी की आहट शुरू होते ही अक्टूबर माह से पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है। भारतीय के साथ ही विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को काफी लाभ होता है। होटल्स फुल हो जाते हैं। ट्रेवेल्स और अन्य कार्य करने वाले लोगों को भी भरपूर काम मिलने लगता है। फरवरी माह तक यह सीजन चलता है।
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े तनिष्क राय का कहना है की इस माह त्योहार और वीकेंड के दिनों में ताजमहल पर भीड़ और अव्यवस्थाओं की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से लोगों को मिली। इसके चलते पर्यटकों की संख्या कम हुई है।
ऑनलाइन वीजा शुरू करने की मांग
कोरोना काल में भारत ने विदेशी पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टूरिस्ट वीजा बंद कर दिया था। पर्यटक को अपने देश के भारतीय दूतावास जाकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था। इस कारण झंझट से बचने के लिए पर्यटक भारत घूमने से कतरा रहे हैं।आगरा में हजारों की तादाद में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या अब सैकड़ों में रह गयी है। होटल एसोसिएशन के रमेश वाधवा का कहना है की कोविड के चलते ऑनलाइन टूरिस्ट वीजा आवेदन सरकार ने बंद कर दिया था। अब माहौल सही हो गया है। इसलिए अब यह प्रक्रिया दोबारा शुरू कर देनी चाहिए वरना पर्यटन कारोबारियों को सीजन में काफी नुकसान हो जाएगा।
होटल व्यवसायी विजय तोमर के अनुसार पर्यटन उद्योग पहले से ही धड़ाम हो चुका है। कोविड कॉल में ताजमहल लंबे समय तक बन्द रहा, उससे पहले भी कारोबार घाटे पर था। अब थोड़ा आंसू पोछने का मौका आने वाला है। वीजा ऑनलाइन होने से विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।