(www.arya-tv.com) बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के तीन गैंगस्टरों द्वारा अपराध को अंजाम देकर अवैध रूप से अर्जित की गई 1.46 करोड़ की चल अचल संपत्ति को डीएम के निर्देश पर पुलिस ने जब्त कर लिया।
पुलिस ने बकायदा इसके लिए मुनादी भी कराई और तस्करों की सभी प्रापर्टी पर जब्ती करण का बैनर लगा दिया है। जिसके बाद एक बार फिर बरेली पुलिस की कार्रवाई को लेकर अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
लूट और सुपारी लेकर करते थे हत्या
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद पुर निवासी सुखदेव के द्वारा रिश्तेदार रवि निवासी मोहम्मदपुर थाना शेरगढ़ जनपद और वेद प्रकाश निवासी मोहम्मदपुर के साथ मिलकर लूट, सुपारी लेकर हत्या, मारपीट, गाली गलौच, लोगों को धमका कर रंगदारी वसूल कर अवैध धन लाभ अर्जित कर चल/अचल सम्पत्ति बनाई गई थी।
जिसके बाद पुलिस ने सभी को जेल भेजने के बाद उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इस दौरान पता चला कि सभी ने अपराध के बल पर संपत्ति भी बनाई है। जिसके बाद मामले की जानकारी एसएसपी को दी गई तो एसएसपी ने डीएम से बात की तो जांच के दौरान संपत्तियां चिन्हित कर रिपोर्ट शासन को सौंपी गई। शासन के आदेश पर पुलिस ने तीनों अपराधियों की 1.46 करोड़ की संपत्ति जब्त कर नोटिस चस्पा कर दी। पुलिस की माने तो सभी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जब्त की गई संपत्तियां
–सुखदेव की जब्त की जाने वाली सम्पत्ति:-
कुल सम्पत्ति-जमीन कुल गाटों की संख्या 19, कुल भूमि क्षेत्रफल हेक्टर में-08.580243 एवं एक 100 वर्ग मीटर का प्लाट (कुल कीमत – 1,26,13,500 रूपये/- एक करोड़ छब्बीस लाख तेरह हजार पांच सौ रुपए
रवि की जब्त की गई संपत्ति:
एक ट्रैक्टर कुल सम्पत्ति का मूल्य-7,00000 सात लाख रुपए
वेदप्रकाश की जब्त की सम्पत्ति:
कुल संपत्ति-जमीन कुल गाटों की संख्या 02, कुल भूमि क्षेत्रफल हेक्टर में 0.858 एवं एक 80 वर्ग मीटर का प्लाट कुल कीमत 12,89,000 रुपए- बारह लाख नवासी हजार रुपए