आगरा के एयरफोर्स स्टेशन में आगजनी:कोर्ट मार्शल से नाराज दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के एयरफोर्स स्टेशन परिसर में बने मेडिकेयर सेंटर में तीन जगह पर आगजनी की घटना हुई। जांच के बाद पता चला कि आगजनी के पीछे कोर्ट मार्शल होने से नाराज कर्मचारियों का हाथ है। इसके बाद दो कर्मचारियों को नामजद करते हुए थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के शामिल होने की आशंका भी जताई गई है।

थाना शाहगंज में दर्ज कराया मुकदमा
एयरफोर्स स्टेशन के अंदर मेडिकेयर सेंटर में 16 अगस्त की सुबह तीन जगह आगजनी हुई थी। पहली आग भंडार कक्ष में लगाई, जिसमें दो फोटोस्टेट मशीन जल गईं। दूसरी और तीसरी आग एक कक्ष में लगाई, जिसमें एक मेज पर रखे सरकारी कागजात जल गए। आगजनी की घटना की एयरफोर्स की ओर से जांच कराई गई। शुरुआती जांच में दो आरोपी सार्जेंट (एलएसी) सूरज एस मेडिकल असिस्टेंट और एलएसी अतुल नाथ ऑटो टेक के नाम सामने आए। बताया गया है कि अतुल नाथ ने वायुसेना अधिकारी के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने सार्जेंट सूरज एस द्वारा घटना करना बताया है।

कोर्ट मार्शल से था नाराज
आगजनी करने वाले सूरज एस का हाल ही में कोर्ट मार्शल किया गया है। अतुल नाथ को भी साथ के शिविर में कारावास की सजा दी गई थी। थाना शाहगंज में मुख्य सुरक्षा अधिकारी वायुसेना यूजे कुलकर्णी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमे में लिखा है कि अनुमान लगाया जा रहा है कि सार्जेंट सूरज ने ही अतुलनाथ और कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे कि वो एयरफोर्स से बदला ले सकें, जिससे ज्यादा से ज्यादा नुकसान भी पहुंचा सकें।

मुकदमे में आगजनी और आर्थिक नुकसान की धारा लगी हैं। इसमें सार्जेंट सूरज एस और अतुल नाथ को नामजद किया गया है। एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि वायुसेना स्टेशन परिसर स्थित मेडिकेयर सेंटर में आगजनी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो को नामजद किया है। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। इसके आधार पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।