(www.arya-tv.com) सोमवार को लखनऊ पुलिस ने मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में एक साथ उसके 10 ठिकानों पर छापेमारी की। महानगर पुलिस ने सोमवार शाम को 4 बजे बाहुबली मुख्तार के बेटे अब्बास के निशातगंज वाले मेट्रो अपार्टमेंट में छापेमारी की। महानगर पुलिस के साथ पीएसी भी थी। उसके नहीं मिलने पर 40 मिनट बाद पुलिस यहां से लौट गई।
लखनऊ की एमपी/एमएलए कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। 25 अगस्त तक अब्बास को कोर्ट में पेश करना है। इससे पहले रविवार को अब्बास के चाचा और बसपा विधायक ने सरकार पर हमला किया था। गाजीपुर में एक सभा के दौरान उन्होंने कहा था, “जब तक सरकार है, कूद लो। फिर एक-एक बात का हिसाब होगा। अपनी एक-एक चीज वापस लूंगा।”
लखनऊ पुलिस ने अब्बास को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित की हैं। निशातगंज के अलावा पुलिस की अन्य टीमों ने अब्बास के शहीद पथ वाले एक अपार्टमेंट की तलाशी ली। लेकिन वहां पर भी नहीं मिला। पुलिस ने अब्बास की तलाश में चिनहट, आलमबाग, नाका और पुराने लखनऊ में रहने वाले गुर्गों के घर छापेमारी भी की। हालांकि, पुलिस को कामयाबी नहीं मिली।
पंजाब में मिली आखिरी लोकेशन
पुलिस अब तक उसकी तलाश में लखनऊ के साथ ही मऊ, गाजीपुर और दिल्ली के आसपास के शहरों में दबिश दे चुकी है। पंजाब, गोवा, बिहार और महाराष्ट्र में छापेमारी चल रही है। चर्चा है कि उसकी आखिरी लोकेशन पंजाब में मिली है। इसी आशंका के चलते लखनऊ पुलिस ने पंजाब में रेड की।
अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस की आठ टीम लगाई हैं। जिनकी अगुवाई एडीसीपी अनिल यादव कर रहे हैं। प्रत्येक टीम में एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा और सात सिपाही हैं। इन आठ टीम को चार एसीपी लीड कर रहे हैं। जिसमें एसीपी महानगर जया शांडिल्य, एसीपी गाजीपुर राजकुमार सिंह, एसीपी क्राइम पंकज श्रीवास्तव और एसीपी साइबर सेल दिलीप कुमार शामिल हैं।
2019 में लखनऊ में अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था
अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि महानगर पुलिस को पूर्व में सूचना दिए बिना ही लखनऊ से जारी डबल बैरल बंदूक के लाइसेंस को नई दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करा लिया था। इस मामले में अब्बास के खिलाफ महानगर थाने में 2019 में तत्कालीन इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव के मुताबिक, अब्बास की तलाश में लखनऊ समेत कई जनपदों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
जितने दिन सरकार है, कूद लो फिर एक-एक हिसाब होगा: अफजाल
अब्बास के चाचा और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने रविवार को एक बयान दिया था। उन्होंने बिना नाम लिए योगी सरकार पर निशाना साधा था। कहा था- जब तक सरकार है, कूद लो। फिर एक-एक बात का हिसाब होगा। अपनी एक-एक चीज लौटा भी लेंगे।
उन्होंने कहा- “सारे आक्रमण झेल लूंगा लेकिन इनके इस अरमान को कि मेरे सामने घुटना टेक दें, इस जीवन में तो पूरा नहीं होने दूंगा। बुजदिल रोज जन्म लेता है। रोज मर जाता है। हम उसूल वाले लोग हैं। इनसे डरने वाले नहीं हैं।”