बरेली सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल: हाईवे पर रेलिंग तोड़कर 30 फीट खाई में गिरी कार

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली के मीरगंज के लखनऊ दिल्ली एनएच पर शुक्रवार देर रात हादसा हो गया। एक कार असंतुलित होकर हाईवे से नीचे 30 फिट गहरी खाई में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों ही लखीमपुर जिले के रहने वाले थे।

दिल्ली जा रहे थे पांचों दोस्त
हादसा मीरगंज के लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग पर हुआ है। लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी के रहने वाले पांच दोस्त दिल्ली में कार को ट्रांसफर कराने जा रहे थे। शुक्रवार रात करीब 11 बजे कार हाईवे पर पहुंची। तभी ओवरब्रिज पर कार असंतुलित होकर 30 फिट नीचे खाई में जा गिरी। खाई में पानी भरा था। कार में पांचों लोग फंस गए।

बरेली के अस्पताल में भर्ती
काफी देर बाद किसी तरह गुरु प्रीत सिंह कार से बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। कार से लहूलुहान हालत में सभी को निकाला गया। हादसे में सलीम (40) आमिर (28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गुरु प्रीत सिंह, सलीम पुत्र शमशेर और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।