(www.arya-tv.com) संगमनगरी प्रयागराज से देश की राजधानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रयागराज से दिल्ली के लिए एक और यानी तीसरी फ्लाइट जल्द ही मिल सकती है। अभी तक यहां दो फ्लाइट प्रतिदिन प्रयागराज और दिल्ली के बीच चल रही है। अब तीसरी फ्लाइट सुबह के समय चलाने के लिए मंथन चल रहा है। इसके लिए इंडिगो ने ट्रैफिक सर्वे का भी कार्य पूरा कर लिया है और इसका पूरा प्रस्ताव DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) को भेजा गया है।
व्यापारी लंबे समय से कर रहे हैं मांग
दरअसल, प्रयागराज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट बमरौली से दिल्ली जाने के लिए अभी तक सुबह के समय फ्लाइट नहीं हैं। अभी इंडिगाे की फ्लाइट दोपहर में 12.50 बजे एलाइंस की फ्लाइट शाम शाम करीब 4 बजे जाती है। ऐसे में यदि यहां से कोई इमरजेंसी में सुबह दिल्ली जाना चाहे तो उसे ट्रेन का सहारा लेना पड़ता है। इसके लिए व्यापारी काफी समय से मांग कर रहे हैं कि प्रयागराज से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट सुबह के चलाई जाए। बता दें कि लखनऊ और बनारस के बाद सबसे ज्यादा हवाई यात्रियों वाला शहर प्रयागराज है।
महाकुंभ के पहले स्टेशनों को हाईटेक करने की तैयारी
वर्ष 2025 में महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूरी देश दुनिया से यहां स्नान करने आते हैं। इसके पहले प्रयागराज जंक्शन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों को हाईटेक बनाने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि प्रदेश के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाए।