प्रयागराज में दुकान में घुसते ही एक ने तानी बंदूक, 2 बदमाशों ने कैश लूटा

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज में बुधवार रात दो दुकानों में तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक दिखाकर 6 लाख की लूट की। पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। वारदात का विरोध करने पर बदमाशों ने एक कर्मचारी की पिटाई की और धमकी देते हुए भाग निकले। खास बात यह है कि इस दौरान एक भी गोली नहीं चली।

कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गुलाटी मार्ग पर फिल्मी स्टाइल में हुई लूट से सभी हैरान हैं। इस महीने में प्रयागराज में हुई यह तीसरी लूट की घटना है। जानकारी होते ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम को लगाया गया है।

CCTV फुटेज के आधार पर नकाबपोश को तलाश कर रही पुलिस

कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गुलाटी मार्ग पर फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। लोहा व्यापारी आरपी गुप्ता और उनके भाई ललित मोहन की दुकान से बंदूक दिखाकर छह लाख पांच हजार रुपए लिए। बुधवार की शाम 7 बजे बाजार में भीड़ थी। तभी 3 बदमाश दुकान में घुसे। सभी कपड़े से चेहरा ढंके हुए थे।

एक बदमाश ने कैश काउंटर पर बैठे दुकानदार पर तमंचा तान दिया। दूसरा बदमाश कांउटर से कैश निकालकर झोले में भरने लगा। तीसर साथी खड़ा था। उसी समय दुकान के गेट पर एक ग्राहक आया। बदमाश ने तंमचा दिखाते हुए दुकान के अंदर कर लिया। इसके बाद आसानी से कैश लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों कारोबारियों से उनका बयान लिया है। पड़ताल जारी है।

सफेद रंग की बाइक से पहुंचे थे बदमाश
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गुलाटी मार्ग पर ललित मोहन और उनके भाई आरपी गुप्ता की दुकान है। शाम को दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच सफेद रंग की एक बाइक से 3 बदमाश पहले ललित गुप्ता की दुकान लक्ष्मी ट्रेडर्स पहुंचे। वहां पर कैश काउंटर से पांच हजार रुपए निकाल लिए।

इसके बाद बदमाश आरपी गुप्ता के चौदहराना आयरन ट्रेडर्स में घुस गए। कैश काउंटर पर बैठे आरपी गुप्ता के बेटे मनीष पर एक बदमाश ने तमंचा तान दिया। मनीष ने धीरे-धीरे करके काउंटर से पैसा निकालकर छह लाख रुपए दे दिए। इसके बाद बदमाश असलहा लहराते हुए बाइक से म्योहाल चौराहे की तरफ से भाग निकले। SSP शैलेष कुमार पांडेय और SP सिटी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी की।