(www.arya-tv.com) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार 19 अगस्त को मनाई जाएगी। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाई जाती है। मथुरा-वृंदावन में मनाई जाने वाली गोकुलाष्टमी (उदयकाल में अष्टमी) भी इसी दिन मनाई जाएगी।
इसलिए 19 को मनेगी जन्माष्टमी
ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के मुताबिक भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 12:14 बजे लग रही है जो 19 अगस्त की रात 1:06 बजे तक रहेगी। उदय व्यापिनी रोहिणी मतावलंबी वैष्णवजन 20 अगस्त को व्रत रखेंगे और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे। रोहिणी नक्षत्र 20 की भोर 4:58 बजे लग रहा है जो 21 अगस्त को प्रातः सात बजे तक रहेगा।
इस्कान मंदिर में शुरू हुईं तैयारियां
नंदलाल के जन्मोत्सव का उत्साह इस बार शहरवासी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाएंगे। मैनावती मार्ग स्थित इस्कान मंदिर में कोरोना की बंदिशों से मुक्त होकर राधा-माधव का अभिषेक पूजन भक्तों द्वारा किया जाएगा। वहीं कानपुर के जेके मंदिर, सनातन धर्म मंदिर में भी तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं।
औषधि और फलों के जूस से जलाभिषेक
151 रजत कलशों में औषधि युक्त द्रव्य, पंचामृत और विभिन्न फलों के जूस से अभिषेक किया जाएगा। युवाओं को जीवन के असल मोल से परिचित कराने के लिए मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। वहीं, हरीनाम संकीर्तन के साथ फन फेयर, ड्रामा, संदेश, जगन्नाथ रथयात्रा झांकी और कथा का आयोजन होगा।
कल से शुरू होंगे आयोजन
इस्कान मंदिर में इस बार भक्त कोरोना की बंदिशों से मुक्त होकर नंदलाल के दर्शन करेंगे। मंदिर की ओर से 18 से 21 अगस्त तक विभिन्न प्रकार के जन्मोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। जन्मोत्सव पर मंदिर को विभिन्न रंगों के पुष्प से सजाया जा रहा है। मंदिर के मीडिया प्रभारी प्रशांत ने बताया कि जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत बलराम जन्मोत्सव से हो चुकी है।