अर्बन क्रूजर हाई रायडर 2022 की लॉन्चिंग आज:टोयोटा की ये हाइब्रिड कार 27.97kmpl तक का माइलेज देगी

# ## Technology

(www.arya-tv.com) टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई रायडर 2022 आज लॉन्च होने वाली है। इसकी बुकिंग 1 जुलाई से टोकन अमाउंट 25,000 रुपए से पहले से ही शुरू है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई रायडर को 4 वैरिएंट- E, S, G और V में पेश करेगी। इसमें हाइब्रिड इंजन होगा जिसकी मदद से 27.97kmpl तक का माइलेज मिलेगा।

इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 5-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन होगा। इसमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर के साथ एक प्रीमियम पेशकश है। इसके सेफ्टी फीचर सेट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल डिसेंट कंट्रोल और 6 एयरबैग तक शामिल हैं।

टोयोटा हाई रायडर के फीचर्स
हाई रायडर में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर बेंच सीट बैक, रियर पार्किंग कैमरा और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है।

टोयोटा हाई रायडर इंटीरियर
केबिन के अंदर, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर SUV नई 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरह दिखती है। कार में थोड़ा सा क्रोम के साथ डुअल-टोन इंटीरियर है। कंपनी ने डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर पैडेड लेदर और सॉफ्ट टच मटीरियल का इस्तेमाल किया है।

डुअल टोन इंटीरियर केवल फुल हाइब्रिड वर्जन के साथ मिलेगा और माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा।

टोयोटा हाई रायडर ऑल-व्हील-ड्राइव
2022 टोयोटा अर्बन क्रूजर हैदर का 1.5-लीटर नियो ड्राइव इंजन इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी मिलेगा।

टोयोटा हाई रायडर डिजाइन
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई रायडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक नए फ्रंट फेसिया के साथ समान डिजाइन मिलती हैं। यह SUV के क्रोम से सजाए गए बम्पर के ठीक नीचे स्लिम एलईडी डीआरएल के साथ स्लिम डिजाइन मिलता है। इसके अलावा, बम्पर अन्य टोयोटा कारों की तुलना में थोड़ा अलग डिजाइन के साथ हेडलैम्प को स्पोर्ट करता है।

टोयोटा हाई रायडर कीमत
टोयोटा हाई रायडर की कीमत 10.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, VW टाइगुन, स्कोडा कुशाक और MG एस्टर से होगा।