(www.arya-tv.com) लखनऊ में सोमवार रात अलीगंज स्थित राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद के ऑफिस में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से वहां रखे कंप्यूटर से लेकर सरकारी दस्तावेज जलकर राख हो गए। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आई है।
ऑफिस बंद होने से आग बुझाने में हुई दिक्कत, धुंआ भरने से दमकल कर्मी बेहाल
अलीगंज पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। आग से ऑफिस में रखे कंप्यूटर और दस्तावेज जल गए हैं। ऑफिस बंद होने से दरवाजे को तोड़ना पड़ा।
इलेक्ट्रानिक आइटम और फर्नीचर में आग लगने से बिल्डिंग में धुआं भर गया था। जिससे आग बुझाने में दिक्कत हुई।घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई। ऑफिस खुलने पर नुकसान का आंकलन हो सकेगा।