15 सितंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है।ऐसे में प्रोटियाज को मैदान में पछाड़ने से ठीक पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की तस्वीर शेयर करते नजर आए। विराट ने अपनी जीवनसंगिनी और बॉलीवुड सेलेब अनुष्का की गोद में लेटे तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर वेस्टइंडीज दौरे के दौरान की ही लग रही है। विरुष्का की जोड़ी को इस फोटो पर फैन्स के बेहद प्यार भरे रिएक्शंस मिल रहे हैं।
इस फोटो में अनुष्का एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और कोहली उनकी गोद में लेटकर पोज दे रहे हैं। कोहली ने इस फोटो का कैप्शन दिल वाली इमोजी दिया है। इस फोटो में जहां कोहली बिना शर्ट-टीशर्ट के बेहद ही डैशिंग लग रहे हैं, वहीं अनुष्का काले चश्मों में कहर ढा रहीं हैं।
कोहली की पोस्ट पर फैन्स प्यार भरे कॉमेंन्ट्स भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘प्यार हो तो ऐसा हो, इन दोनों लव बर्ड्स की तरह।’
वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘हाय नजर न लगे तो किसी ने सुपर कपल कहते हुए हमेशा साथ रहने की दुआएं दे दी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का आगाज टी-20 के साथ होगा, जो धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में कोहली स्टैंड का अनावरण होगा, जिसके बाद टीम इंडिया धर्मशाला रवाना हो जाएगी।
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से 22 सितंबर के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।