(www.arya-tv.com) बरेली एसओजी और भोजीपुरा पुलिस के हाथ शुक्रवार शाम बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी। जब उन्होंने कई सालों से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी पशु तस्कर दबोचा।
पुलिस की माने तो आरोपित पर 10 मुकदमे दर्ज हैं वह कई सालों से फरार चल रहा था और उसके बाद भी पशु तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जिसके बाद अफसरों ने उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपित के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
टाॅप 10 ईनामी बदमाशों में था शामिल
भोजीपुरा थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि मुहम्मद अनीस उर्फ अन्नी पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम फरीदापुर चौधरी थाना इज्जतनगर शातिर पशु तस्कर है। उसके खिलाफ इज्जतनगर, भोजीपुरा, किला समेत अन्य थानों में पशु तस्करी समेत 10 मुकदमे दर्ज हैं। वह उसके बाद भी पुलिस को चकमा देकर कई साल से फरार चल रहा था। जिसके बाद उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था।
पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी लेकिन वह हर बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। शुक्रवार शाम को एसओजी को सूचना मिली कि वह भोजीपुरा बिलवापुल के पास देखा गया है। जिसके बाद एसओजी टीम ने भोजीपुरा पुलिस को सूचना दी और बिलवा पुल के पास सादे कपड़ों में घेराबंदी की। इसी दौरान अनीस पैदल ही पुल के नीचे से गुजरता दिखाई पड़ा। जिसके बाद एसओजी और भोजीपुरा पुलिस ने उसे घेर कर धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके कमर में तमंचा भी लगा मिला। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसकी गैंग में शामिल अन्य पशु तस्करों के बारे में पता लगा रही है। पुलिस की माने तो वह जिले के टॉप 10 बदमाशों में शामिल था।