भाजपा नेता का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया:वाराणसी की वरुणा इंक्लेव सोसाइटी में जबरन बनाए थे अपना ऑफिस

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)नोएडा में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा रेजिडेंसियल सोसाइटी में अवैध कब्जे के बाद वाराणसी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां भी महिलाओं ने ही मोर्चा खोला और भाजपा जिला उपाध्यक्ष का अवैध निर्माण गुरुवार की दोपहर वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने ध्वस्त करा दिया।

कार्रवाई से खुश होकर शिकायत करने वाली महिलाएं हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पुलिस-प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाईं। वहीं, VDA की यह कार्रवाई शहर भर में चर्चा का विषय बनी रही।

6 महिलाओं  ने की थी शिकायत

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के करीबी और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उर्फ अखंड प्रताप सिंह सिकरौल वार्ड स्थित सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा इंक्लेव सोसाइटी में रहते हैं। सोसाइटी में अखंड प्रताप सिंह ने अवैध तरीके से जबरन अपना ऑफिस बना लिया था। अखंड के अवैध निर्माण के खिलाफ सोसाइटी की डॉ. अमृता कात्यायनी, रश्मि सिंह, कल्पना वर्मा, डाली सिंह, शशिकला सिंह और पूर्णिमा सिंह मुखर हुईं।

शिकायत करने वाली महिलाओं के अनुसार, सड़क चौड़ीकरण के कारण सोसाइटी की बाउंड्री वॉल पीछे करनी पड़ी थी। सोसाइटी के एक फ्लैट के मालिक भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह ने उस जगह पर अवैध कब्जा करके अपना निजी ऑफिस बना लिया।

अखंड प्रताप सिंह ने पहले कहा था कि सोसाइटी के लिए सुलभ शौचालय बनेगा, लेकिन बाद में उन्होंने अपना निजी ऑफिस बना लिया। अखंड प्रताप सिंह का राजनीतिक रसूख देख कर सोसाइटी में कोई उनके खिलाफ मुंह नहीं खोलता है। हम लोगों ने वीडीए से लगायत हर जगह शिकायत की तो आज कार्रवाई हो रही है। इसके लिए हम पुलिस-प्रशासन के आभारी हैं।

भाजपा पार्षद ने जताई थी आपत्ति

स्थानीय भाजपा पार्षद दिनेश यादव ने बताया कि सोसाइटी में रहने वाले अखंड प्रताप सिंह द्वारा अवैध कब्जे की सूचना मिली थी। सोसाइटी के जिस हिस्से में अवैध कब्जा हुआ है वहां पहले गेट और गार्ड रूम हुआ करता था। उन्होंने कहा कि अखंड प्रताप सिंह वाराणसी के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं।

वह खुद को केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का प्रतिनिधि भी बताते हैं। उनका अवैध कब्जा साफ दिखाई दे रहा था। मगर, ना जाने क्यों इतने दिन से कार्रवाई नहीं हो रही थी