iPhone 11 सीरीज के लॉन्च के बाद पुराने आईफोन की कीमते हुई कम

Technology

एपल (Apple) के आईफोन 11 (iPhone 11), आईफोन 11 प्रो (iPhone 11 Pro) और आईफोन 11 प्रो मैक्स (iPhone 11 Pro Max) के लॉन्च के बाद से ही भारतीय बाजार में पुराने फोन की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने आईफोन XR, XS, XS Max, आईफोन 8, आईफोन 8 Plus और आईफोन 7 Plus के दाम घटाए है। आईफोन की नई कीमतों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही पुराने आईफोन मॉडल्स को नई कीमतों के साथ ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट और एपल स्टोर पर उपलब्ध करेगी।
ये भी पढ़ेंः आईफोन 11, आईफोन 11 Pro और आईफोन 11 Pro Max हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 64,900 रुपये

बता दें कि एपल ने आईफोन XS और XR को बीते वर्ष भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने ग्राहकों के लिए XS को 89,990 रुपये और X को 91,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। एपल ने X सीरीज के अलावा आईफोन 8 की कीमतों मे भी कटौती की है।
आईफोन एक्स सीरीज की नई कीमतें
1. आईफोन XR 64 जीबी – 49,900 रुपये
आईफोन XR 128 जीबी – 54,900 रुपये

2. आईफोन XS 64 जीबी – 89,900 रुपये
आईफोन XS 256 जीबी – 1,03,900 रुपये

3. आईफोन X 64 जीबी – 91,900 रुपये
आईफोन X 256 जीबी – 1,06,900 रुपये
आईफोन XR, XS और X की स्पेसिफिकेशन
आईफोन एक्स आर में डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय मिलेगा और आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 मिलेगा। इस फोन में 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 828×1792 पिक्सल है। डिस्प्ले में नॉच मिलेगा। हालांकि इस फोन में 3डी टच की जगह हैप्टिक टच दिया गया है।

इस फोन की बॉडी 7000 सीरीज एरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम से बनी है और इसे वाटर व डस्टप्रूफ के लिए आईपी67 रेटिंग मिली है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। रियर कैमरे के साथ क्वॉड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। वहीं फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 अपर्चर है।

दोनों फोन में आईओएस 12 मिलेगा। आईफोन XS में 5.8 इंच की OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 1125×2234 पिक्सल है। इसमें भी नॉच डिस्पले मिलेगी और इसमें एपल का नया प्रोसेसर ए12 बायोनिक मिलेगा। कैमरे की बात करें तो आईफोन XS में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। रियर कैमरे के साथ क्वॉड एलईडी फ्लैश लाइट भी मिलेगी। वहीं इस फोन में फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है।

एपल ने आईफोन एक्स में बेजललेस डिस्प्ले है जो कि 5.8 इंच से ज्यादा है। फोन की डिस्प्ले 5.8 इंच की है जिसका रिजॉल्यूशन 1125×2436 पिक्सल है। वहीं इस डिस्प्ले को सुपर रेटिना एचडी डिस्प्ले कहा जा रहा है। इस फोन की डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर यानी टच आईडी है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 और f/2.4 है। कैमरे के साथ क्ववॉड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश लाइट भी है। वहीं फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है। वहीं फोन में कंपनी का लेटेस्ट A11 चिपसेट है और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है जिसे कंपनी ने AirPower का नाम दिया है। फोन में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इस फोन में 3 जीबी रैम मिलेगा, वहीं फोन में 64/256GB की स्टोरेज मिलेगी।
आईफोन 7 और आईफोन 8 की कीमतें भी हुईं कम
एपल की नई सीरीज के लॉन्च के बाद से ही आईफोन 8 से 7 तक की कीमतों में कमी आई है। अब आईफोन 8 की शुरुआती कीमत 39,900 रुपये और आईफोन 7 प्लस 29,900 रुपये है।