बुक की तरह खुलने वाले फोन:आ रहे हैं सैमसंग के फोल्ड-4 और फ्लिप-4 स्मार्टफोन

# ## Technology

(www.arya-tv.com) सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट में फोल्ड 4 और फ्लिप 4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही फोन सैमसंग के फोल्ड 3 और फ्लिप 3 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किए गए हैं। सैमसंग भारत में सितंबर से अपने प्रीमियम गैलेक्सी Z फोल्ड 4 स्मार्टफोन की बिक्री शुरू करने की योजना बना रही है।

कंपनी के सूत्रों के मुताबिक गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 स्मार्टफोन देश में कंपनी का सबसे महंगा हैंडसेट होगा। इस स्मार्टफोन की ग्लोबली कीमत 1,799 डॉलर (1.42 लाख रुपए) तय की गई थी। हालांकि, भारतीय लोगों को रुपए की कीमत में गिरावट और ज्यादा टैक्स के कारण अधिक रुपए खर्च करने होंगे।

इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 3 को भारत में 1.49 लाख रुपए से 1.57 लाख रुपए की कीमत में पेश किया गया था। सूत्रों ने बताया कि फोल्ड 4 सितंबर की शुरुआत से भारत में मिलना शुरू हो जाएगा।

फ्लिप-4 स्पेसिफिकेशंस

  • सैमसंग फ्लिप 4 में दो डिस्प्ले मिलते हैं। इसकी मेन स्क्रीन 6.7 इंच की एमोलेड पैनल है। ये फुल HD+ रेज्योल्यूशन के साथ आती है। वहीं इसकी कवर स्क्रीन 1.9 इंच की सुपर एमओएलईडी पैनल है।
  • इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका मेन सेंसर 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है वहीं दूसरा सेंसर 12MP का वाइड एंगल लेंस है।
  • इस फोन में आपको 4nm टेक्नॉलॉजी पर बेस्ड ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB रैम और 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। 3700mAh बैटरी से लैस इस फोन में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

    फोल्ड-4 स्पेसिफिकेशंस

    • फोल्ड 4 की तो इसमें भी डुअल स्क्रीन दी गई है। इसका मेन डिस्प्ले 7.6 इंच का एमोलेड पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसकी सेकेंडरी स्क्रीन 6.2 इंच की है और इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
    • इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 12 मेगापिक्सल+50 मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस है। इसमें भी 4 नैनोमीटर वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी थोड़ी है। इसमें 4400mAh बैटरी दी गई है। इसमें भी 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
    • ये दोनों ही फोन एंड्राएड 12 पर बेस्ड है। फ्लिप 4 को जहां कंपनी 3 कॉन्फिग्रेशन और चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
    • भारत में इनकी कीमत का ऐलान अभी नहीं किया गया है। वहीं फोल्ड 4 को भी 3 कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।