22वें कॉमनवेल्थ गेम्स गुरुवार से बर्मिंघम में शुरू हो रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी रात 11.30 बजे से होगी। गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं।
भारतीय दल में महिला क्रिकेट टीम भी शामिल है। भारत की विमेन क्रिकेटर अंग्रेजों के घर बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। BCCI ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें टीम इंडिया की खिलाड़ी जमकर अभ्यास करती नजर आ रही हैं।
ट्रेनिंग सेशन के दौरान टीम की मिडिल ऑर्डर बैटर याशिका भाटिया कह रही हैं कि देश के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात होती है। हम यहां से मेडल के साथ लौटेंगे और हम गोल्ड के लिए प्रयास करेंगे, क्योंकि हमें गोल्ड के अलावा कुछ नहीं चाहिए। हम उसी के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। यह हमारे लिए अहम टूर्नामेंट हैं।
हम किसी मैच के बारे में सोचने की बजाय अपनी स्ट्रेंथ पर फोकस कर रहे हैं। बर्मिंघम में हमारा पहला मुकाबला होगा। हमने अब तक वहां मैच नहीं खेला है। ऐसे में नए चैलेंजेस के लिए तैयार रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया से होगा हरमन की टीम का सामना
हरमनप्रीति कौर के नेतृत्व वाली टीम इंडिया का पहला मुकाबला शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा। यहां बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 5 टी-20 विमेन वर्ल्ड कप टाइटल जीते हैं। उसके नाम 7 वनडे वर्ल्ड कप खिताब हैं।
यह है भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा।