(www.arya-tv.com) भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 390.28 अंक या 0.70% ऊपर 56,072.23 पर और निफ्टी 114.20 अंक या 0.69% ऊपर 16,719.50 पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, यूपीएल, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले, जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंफोसिस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और जेएसडब्ल्यू स्टील गिरावट वाले शेयर में शामिल रहे।
सेक्टरों में, बैंक इंडेक्स में 1% की तेजी आई, जबकि बिजली और IT इंडेक्स में 0.5-1% की गिरावट आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए। नैसडेक में 1.36% की तेजी रही और यह 12,059.61 के स्तर पर बंद हुआ। टेस्ला के तिमाही नतीजे शानदार रहे, जिसके बाद शेयर में अच्छी तेजी आई। इससे इंडेक्स को बूस्ट मिला। S&P 500 इंडेक्स में करीब 1% तेजी रही और यह 3,998.95 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि डाउ जोन्स में 162 अंकों या 0.51% की बढ़त रही और यह 32,036.90 के स्तर पर बंद हुआ। तीनों ही इंडेक्स इस हफ्ते में अच्छी खासी बढ़त में हैं।