(www.arya-tv.com) खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने गुरुवार को सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा की।इस अवसर पर डीएम ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के फेज 2 व फेज 3 के कार्य हेतु 94.5% भूमि का अर्जन कार्य पूर्ण हो चुका है।
श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 2200 सौ मीटर रनवे सहित फेज वन का कार्य शीघ्र पूरा
डीएम नीतिश कुमार ने अयोध्या विजन के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दीl उन्होंने बताया कि जिले में अयोध्या विजन के तहत श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा हैl 2200 सौ मीटर रनवे सहित फेज वन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगाl
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन फेज दो के लिए रेलवे का जमीन दी जा चुकी
उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज वन के अंतर्गत टर्मिनल का कार्य पूर्ण हो गया हैl तथा फेज दो लिए भूमि रेलवे को प्रदान की जा चुकी है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।अयोध्या के 8 महत्वपूर्ण कुंडों के विकास का कार्य अयोध्या विकास प्राधिकरण कर रहा है।
5 कोस व 14 कोस परिक्रमा मार्ग का चौड़ी करण हो रहा
अयोध्या में आवागमन की सुविधा को और बेहतर करने के लिए 7 रेलवे ओवर ब्रिज स्वीकृत हैंl इसमें से पांच पर कार्य प्रारंभ हो चुका है।इसी के साथ ही 5 कोस व 14 कोस परिक्रमा मार्ग का चौड़ी करण एवं सुदृढ़ी करण का कार्य भी किया जा रहा है। रानी हो मेमोरियल पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैl शीघ्र ही उसका उद्घाटन किया जाना है।
कायाकल्प योजना में अयोध्या का प्रदेश में चौथा स्थान
जिलाधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर है। इसी के साथ ही जनपद में 500 पंचायत भवनों में पुस्तकालय का संचालन प्रारंभ कर दिया गया हैl सभी पुस्तकालय में जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार साहित्य अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैंl जिससे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त होने में सुगमता हो सकेगी इसी के साथ ही प्रत्येक पुस्तकालय में ग्रामीण बच्चों की मांग के अनुरूप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छे लेखकों एवं प्रकाशकों की पुस्तकें भी उपलब्ध कराई गई हैं।पंचायत भवनों को मिनी सचिवालय के रूप में संचालित किया जाएगा।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, प्रभागीय वन अधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी अनीता सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेl