(www.arya-tv.com) लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार को एयरगन और भारी मात्रा में उसके पार्ट्स पकड़े गए। यह समान दुबई से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट से लाया गया था। आशंका है कि इन्हें इंडिया में मोडिफाई करने के लिए लाया गया था। कस्टम विभाग ने इसकी सूचना पुलिस के साथ इंटेलिजेंस को भी दी है।
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट ने सुबह 10 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंड किया। इसमें से एक यात्री उतरा, जिसके पास ट्राली बैग था। संदेह के आधार पर उस यात्री को स्कैनर के सामने लाया गया। मशीन ने सिग्नल तो दिया, लेकिन बैग की तलाशी में कुछ नहीं मिला।
बैग के नीचे बने बॉक्स में छुपाया था
अफसरों के मुताबिक, बैग के निचले हिस्से में बॉक्स बना था जो पता नहीं चल रहा था। इसी में गन और उसकी एसेसरीज रखी हुई थी। इसमें टेलिस्कोप, अलग-अलग तरह के बैरेल और अन्य पुर्जे थे।
20.54 लाख रुपए कीमत का है सामान
अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई गन और उसके पार्ट्स एंटीक हैं। इनकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 20.54 लाख रुपए है। आशंका है कि इसे इंडिया में मोडिफाई करके रायफल बनाया जाना था। इसलिए पुलिस के साथ अन्य एजेंसियों को भी सूचना दी गई है। पकड़े गए यात्री से पूछताछ की जा रही है।