अब गोरखपुर शहर के बाहर भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें:मोतीराम अड्डा से लेकर मिर्जापुर बाजार तक चलेंगी बसें

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों के रूट का और विस्तार हो गया है। इलेक्ट्रिक बस अब मोतीराम अड्डा, महावीर छपरा और देवरिया बाईपास तिराहा से चिड़ियाघर, सहारा इस्टेट होकर मिर्जापुर बाजार तक चलेगी।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह के निर्देश पर गोरखपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने प्रस्ताव ‌तैयार कर लिया। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन रूटों पर चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

अभी 15 रूटों पर चल रही बसें
इलेक्ट्रिक बसों के नए रूट प्लान से बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा। गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में तीन रूटों पर 15 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। एसी होने की वजह से इन बसों में यात्रा करना काफी सुविधाजनक और आरामदायक है। इस वजह से यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है।

नगर निगम को मिली 10 और बसें
नगर निगम के बेड़े में 10 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो रही हैं। इन बसों के लिए रूट भी निर्धारित कर लिया गया है। ये बसें अलग-अलग तीन रूटों पर गोरखपुर से मोतीराम अड्डा, महावीर छपरा और मिर्जापुर बाजार तक जाएंगी।

शहर के बाहर भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के अलावा शहर के बाहर भी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। फिलहाल तीन रूटों को चिन्हित किया गया है। 10 इलेक्ट्रिक बसें आ चुकी हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री इन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

यह होगा रूट

  • गोरखपुर, खोराबार, जंगल सिकरी, बनसप्ती, कड़जहा चौराहा होते हुए मोतीराम अड्डा तक
  • गोरखपुर, नौसड़, एकला बाजार, सेंवई बाजार होते हुए महावीर छपरा तक
  • गोरखपुर देवरिया बाईपास तिराहा (अमर उजाला चौराहा) से बुद्ध विहार पार्ट सी, चिड़ियाघर, सहारा इस्टेट व सिक्टौर चौराहा होते हुए मिर्जापुर बाजार तक