(www.arya-tv.com) देश की आजादी के 75वें वर्ष के क्रम में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। रेलवे की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज जंक्शन पर देश के अमर शहीदों का संगम दिखाया गया है। यहां के शहीदों, साहित्यकारों एवं क्रांतिकारियों के बारे में उल्लेख करते हुए एक प्रदर्शनी लगाई गई है।
इसमें प्रयागराज के 13 शहीदों, 9 कलम के क्रांतिवीरों को नमन किया गया है। इसके अतिरिक्त 16 क्रांतिकारियों का भी जिक्र है। 23 जुलाई तक यहां अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। बाइक रैली, प्रतियोगिताएं, सोशल मीडिया पर महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि और प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं।
देश के 75 रेलवे स्टेशन किए गए हैं शामिल
‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ के इस कार्यक्रम में भारतीय रेल में 75 स्टेशन नामित किए गए हैं। इन स्टेशनों पर 23 जुलाई तक विभिन्न होंगे। NCR के 04 स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और दीनदयाल धाम भी इनमें शामिल हैं। महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर उद्घाटन हुआ।
इसके लिए स्टेशनों को सजाया जा रहा है। आकर्षक लाइटिंग की जा रही है। डिजिटल स्क्रीन्स लगाई गई है। स्टेशनों से जुड़े महापरुषों एवं घटनाओं का उल्लेख किया जा रहा है। पोस्टरों, बैनर्स, ऑडियो एवं वीडियों क्लिपिंग्स के माध्यम से जन-जन तक महापुरुषों के योगदान को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को करेंगे सम्मानित
स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। स्टेशन पर एक सेल्फी प्वांइट भी बनाया गया है, जहां यात्री एवं शहरवासी अपनी सेल्फी ले के आजादी के अमृत महोत्सव की स्मृतियों को अपने साथ संजो सकते हैं। शहीदों की स्मृतियों को प्रयागराज जंक्शन पर स्थाई रूप से विभिन्न दीवारों पर लगा दिया जाएगा।