कयामत से कयामत तक: 31 साल की उम्र में आमिर खान के पिता बने थे दलीप ताहिल, नहीं हुई थी शादी

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) दलीप ताहिल ने फिल्म कयामत से कयामत तक में आमिर खान के पिता का रोल प्ले किया था। उस वक्त उनकी उम्र 31 साल थी। एक इंटरव्यू में दलीप ने बताया कि उस वक्त उनकी शादी तक नहीं हुई थी फिर भी रोल के लिए हां कहने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के लिए ऐक्टर संजीव कुमार और शम्मी कपूर को लेने के बारे में सोचा था। हालांकि डायरेक्टर मंसूर खान ने बताया कि वह उनके साथ काम नहीं कर सकते क्योंकि वे बहुत सीनियर हैं।

बुनियाद देखकर किया था सिलेक्शन

एक इंटरव्यू में दलीप ताहिल ने बताया, बुनियाद के बाद मुझे कयामत से कयामत तक मिली। हम लोग कई दिन तक शूट करते रहे तो मैंने नासिर साहब से एक दिन पूछा कि इतनी बड़ी इंडस्ट्री में मुझे कैसे खोज लिया? क्योंकि रोल बहुत पावरफुल था और उन्होंने मुझे बताया, मैंने तुम्हें बुनियाद में देखा था, यही मुझे इस फिल्म में चाहिए था। मैं एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर चाहता था लेकिन वह इमोशनल होना चाहिए था। हम जानते थे कि आमिर खान को लेने जा रहे हैं और उसके पिता के किरदार में तुम फिट बैठ रहे थे।