विवादों में घिरी ‘जुगजुग जियो’:करण जौहर पर फिल्म की स्क्रिप्ट चुराने का आरोप, रिलीज से पहले कोर्ट में होगी स्क्रीनिंग

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘जुगजुग जियो’ रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची बेस्ड राइटर ने करण पर फिल्म की कहानी कॉपी करने का आरोप लगाया था। हाल ही में फिल्म पर लगे कॉपीराइट केस में रांची सिविल कोर्ट ने एक आदेश दिया है। कॉमर्शियल कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश में रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग कोर्ट में की जाएगी।

विशाल सिंह ने की 1.5 करोड़ मुआवजे की मांग
रांची बेस्ड राइटर विशाल सिंह ने करण जौहर पर आरोप लगाया है कि ‘जुगजुग जियो’ का कंटेंट उनकी कहानी ‘पन्नी रानी’ के जैसी है। विशाल ने कहा कि उनकी कहानी फिल्म में बिना उन्हें क्रेडिट दिए यूज की गई है। उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने को कहा है, साथ ही 1.5 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग भी की है।

रिलीज के पहले कोर्ट में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग
सिनेमाघर में रिलीज के पहले फिल्म की स्क्रीनिंग कोर्ट में की जाएगी। जस्टिस एमसी झा फिल्म देखने के बाद निर्णय लेंगे कि ‘जुगजुग जियो’ ने कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है या नहीं। कोर्ट दोनों साइड की दलीलों पर विचार भी करेगी।

पाकिस्तानी सिंगर ने भी लगाया अपना गाना चुराने के आरोप
इसके अलावा पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने भी पोस्ट शेयर कर करण जौहर पर उनका गाना चुराने का आरोप लगाया है। अबरार ने लिखा, “मैंने अपना गाना ‘नाच पंजाबन’ किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है। मैंने राइट्स रिजर्व रखे हैं, ताकि हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं। करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर्स को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए। ये मेरा 6वां गाना है, जिसे कॉपी किया जा रहा है। जिसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी।”

24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘जुग जुग जियो’
बता दें कि अबरार का गाना ‘नाच पंजाबन’ साल 2000 में आया था। यह गाना उस वक्त काफी हिट भी हुआ था। अबरार पेशे से सिंगर, सॉन्ग राइटर और पॉलिटिशियन भी हैं। उन्हें किंग ऑफ पाकिस्तानी पॉप का टाइटल भी मिला हुआ है। राज मेहता के डायरेक्शन में बनी ‘जुग जुग जियो’ में वरुण-कियारा के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली, मनीष पॉल और टिस्का चोपड़ा भी लीड रोल में हैं। करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।