(www.arya-tv.com) भारत समेत दुनियाभर में पॉपुलर हुई साउथ कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। इस डार्क कोरियन ड्रामा वेब सीरीज के मेकर्स ने हाल ही में इसके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। ‘स्क्विड गेम’ के डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर और क्रिएटर ह्वांग डोंग-हुकू ने यह घोषणा की है। वेब सीरीज के दूसरे पार्ट को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
वेब सीरीज के डायरेक्टर ने फैंस को दिया स्पेशल मैसेज
मेकर्स की ओर से ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे पार्ट का कंर्फमेशन मिलने के बाद नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज के डायरेक्टर ह्वांग डोंग-हुकू का फैंस के लिए एक स्पेशल मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज का एक 10 सेकेंड का वीडियो टीजर शेयर कर लिखा, “रेड लाइट … ग्रीन लाइट! स्क्विड गेम ऑफिशियली सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है।” सीरीज का यह टीजर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो राह है।
हम एक पूरे नए राउंड के साथ वापस आ रहे हैं
दूसरे पोस्ट में नेटफ्लिक्स ने डायरेक्टर का लेटर शेयर किया। जिसमें ह्वांग डोंग-हुकू ने लिखा है, “हम एक पूरे नए राउंड के साथ वापस आ रहे हैं। पिछले साल, स्क्विड गेम का पहला सीजन लाने में 12 साल लगे थे। लेकिन, इसे नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे पॉपुलर सीरीज बनने में सिर्फ 12 दिन लगे थे। स्क्विड गेम का एक राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के नाते में दुनियाभर के फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं।”
सियोंग गि-हुन और फ्रंट मैन की भी वापसी हो रही है
कोरियन थ्रिलर शो के डायरेक्टर ने नोट में आगे लिखा, “हमारे शो को देखने और पसंद करने के लिए सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। अब सियोंग गि-हुन वापस आ रहा है। फ्रंट मैन की भी वापसी हो रही है। सीजन-2 आ रहा है। सूट में वो आदमी भी ddakji के साथ वापस आ रहा है। यंग-ही के बॉयफ्रेंड Cheol-su से भी आपको मिलवाया जाएगा। इस पूरे नए राउंड के लिए एक बार फिर हमसे जुड़ें।” अनाउंसमेंट होने के बाद फैंस को सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।
सितंबर 2021 में रिलीज हुई थी ‘स्क्विड गेम’
बता दें कि ‘स्क्विड गेम’ के पहले सीजन को सितंबर 2021 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। यह शो भारत समेत दुनियाभर के फैंस को काफी पसंद आया था। इतना ही नहीं ‘स्क्विड गेम’ नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे हिट वेब सीरीज में से एक है। 9 एपिसोड्स की इस सीरीज के रिलीज होने के 4 हफ्तों में ही इसकी व्यूअरशिप 1,650 करोड़ घंटे की हो गई थी।
‘स्क्विड गेम’ के पहले सीजन की कहानी
‘स्क्विड गेम’ कुछ ऐसे लोगों की कहानी है, जो जिंदगी में खुद को हारा हुआ महसूस करते हैं। इन सबको एक दिन एक प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाता है। जिसमें जीतने वाले को एक बड़ी रकम दी जाती है। सभी कंटेस्टेंट्स को एक अनजान टापू पर बचपन में खेले गए कुछ खेल खेलने होते हैं। विजेता घोषित होने तक सभी को बंधक बनाकर रखा जाता है और हर एक गेम में हार रहे कंटेस्टेंट को जान से हाथ धोना पड़ता है।