पंजाब में तस्करों की कारास्तानी, ड्रोन भेज सीमापार से मंगवाते हैं हथियार और ड्रग्स

# ## National

(www.arya-tv.com) पाक से ड्रोन के जरिए पंजाब में हेरोइन व हथियार उतारने के कई मामले सामने आ चुके हैं। मगर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से पकड़े गए ड्रोन की लैब जांच में नया खुलासा हुआ है। BSF ने मार्च और अप्रैल 2022 में जो दो ड्रोन पकड़े थे, वे पाक से नहीं बल्कि पंजाब से पाक भेजे जाते थे।

फिर वहां से उनके साथ हेरोइन व पिस्टल-मैगजीन बांधकर पंजाब में मंगवाए जाते थे। BSF ने पंजाब पुलिस की मदद से तरनतारन के गांव हवेलियां के तस्कर जगजीत सिंह को दबोचा। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि एक-दो नहीं बल्कि, पांच ड्रोन दिल्ली के चांदनी चौक से खरीदे थे। वह इन्हें घर से ही पाक भेजता था।

ऐसे हुआ खुलासा
9 मार्च को ‌BSF ने BOP हवेलियां के अंतर्गत सीमा पर एक फैंटम 4 प्रो ड्रोन पकड़ा। जांच में तस्कर जगजीत, उसके साथी हसनप्रीत सिंह व सुरजन सिंह को दबोचा गया। ड्रोन की लैब में जांच के बाद जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने मान लिया कि 6 कंसाइनमेंट वह इनके जरिए लाए हैं। इस दौरान उनके 5 में से 3 ड्रोन जनवरी व फरवरी में पाक में गिर गए थे।

नोट का नंबर होता था कोर्ड वर्ड
हेरोइन व असलहे की डिलिवरी के बाद उसकी अदायगी जगजीत हवाला के जरिए करता था। इसके लिए 10 रुपए के नोट का नंबर पाक में बैठे तस्कर को बताया जाता था। वहां पर हवाला से जुड़ा व्यक्ति नोट का नंबर बताता था, मैच करने के बाद अदायगी हाेती थी।