लद्दाख बॉर्डर पर चीन की नई चाल:J-20 और J-11 समेत 25 फाइटर जेट तैनात

# ## National

(www.arya-tv.com)  चीन ने पूर्वी लद्दाख बॉर्डर के करीब होतान एयरपोर्ट पर 25 लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इनमें J-20 और J-11 जैसे फाइटर जेट भी शामिल हैं। चीन पहले मिग-21 जैसे विमान ही यहां पर रखता था। चीनी वायु सेना भारतीय क्षेत्र के करीब नए हवाई क्षेत्र बना रही है, जहां कम ऊंचाई से मिशन को अंजाम देने की अनुमति मिल सके।

J-20 एक घंटे में 2100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। होतान से दिल्ली तक की हवाई दूरी करीब 1,000 किलोमीटर है। यानी इसे यहां तक पहुंचने में महज आधा घंटे का समय लगेगा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने काशगर, होतान और न्गारी गुंसा के एयरबेस को अपग्रेड किया है, जिससे अधिक संख्या में सैनिकों की आवाजाही हो सके। रक्षा सूत्रों ने बताया कि चीन ने पिछले कुछ दिनों में बॉर्डर इलाकों में फाइटर प्लेन की संख्या दोगुनी कर ली है।

लद्दाख के पास नए ब्रिज का निर्माण कर रहा चीन
लद्दाख के पास चीन एक और नए ब्रिज का निर्माण कर रहा है, उससे बख्तरबंद गाड़ियां भी जा सकेंगी। चीन ने इसी साल मार्च में एक छोटा सा ब्रिज बनाया था। रिपोर्ट के मुतिबक नया ब्रिज पुराने ब्रिज से बिल्कुल सटा हुआ है। पहले बने ब्रिज का उपयोग सर्विस ब्रिज की तरह किया जा रहा है। ड्रैगन ब्रिज का निर्माण दोनों साइड से करने में जुटा है। इसकी दूरी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से 20 किमी से अधिक है।

अमेरिकी जनरल ने चीनी हरकत पर भारत को चेताया
लद्दाख सीमा पर चीन की लगातार हरकत को देखते हुए पिछले दिनों अमेरिकी जनरल ने बड़ा बयान दिया था। जनरल चार्ल्स ए फ्लिन ने लद्दाख में चीन की गतिविधियों को खतरे की घंटी बताया। उन्होंने कहा कि चीन का यह रवैया पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाला है। हालांकि, भारत ने कहा कि हम इसे खुद देख रहे हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

गलवान हिंसा के बाद से जारी है दोनों देश के बीच तनाव
जून 2020 में चीन और भारत के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसमें भारत और चीन दोनों के सैनिक मारे गए थे। इस घटना के बाद 15 से ज्यादा दौर की शांति वार्ता हो चुकी हैं, मगर अभी तक दोनों के बीच सुलह नहीं हो सकी है। पैंगोंग त्सो झील का एक भाग तिब्बत और एक भाग लद्दाख में है। सीमा के दोनों ओर करीब 50 हजार से 60 हजार सैनिक जमा हैं।

अब तक दोनों देशों के बीच 12 से ज्यादा बैठकें बेनतीजा
गलवान हिंसा के बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर अब तक 12 से अधिक सैन्य बैठक हो चुकी हैं, लेकिन इस मुद्दे पर अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। दोनों देशों के बीच सैन्य वार्ता के अलावा डिप्लोमेटिक बातचीत भी हो चुकी है।