कालीचरण कॉलेज के प्रिंसिपल महेंद्र राय निलंबित:साल 2016 में की गई 21 नियुक्तियों में गड़बड़ी का आरोप

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  लखनऊ के कालीचरण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. महेंद्र नाथ राय को नियुक्ति में गड़बड़ी और नियमों की अनदेखी के आराेप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। काली चरण विद्यालय इंडाऊमेंट ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को जारी निलंबन आदेश के अनुसार डा.राय ने साल 2016 में कॉलेज के प्राइमरी सेक्शन में 21 नियुक्ति में माध्यमिक शिक्षा अधिनियम का उल्लंघन किया। इस मामले में उनके खिलाफ ठाकुरगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

इन नियमों के विरुद्ध की गई है भर्ती

प्रबंध समिति द्वारा बनाई गई जांच कमेटी ने डॉ. राय को नियम विरुद्ध चयन समिति का गठन करने के अलावा अध्यापकों के चयन से पहले उनके पदों को निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा रीक्रिएट न कराएं जाने का दोषी पाया। साथ ही प्राइमरी अनुभाग में छह अध्यापकों के रिक्त पदों के लिए 23 और 24 नवंबर 2016 को आजमगढ़ के स्थानीय समाचार पत्र में विज्ञप्ति प्रकाशित कराए जाने की बात भी सामने आई। यह भी अधिनियम के अनुरूप नहीं है।

यह भी हुआ खेल

21 नियुक्तियों में से सरीना खान का नाम कूट रचित ढंग से हटाया गया। चयन समिति द्वारा उनके स्थान पर दस्तावेजों में हेरफेर कर प्रधानाचार्य डा.महेंद्र नाथ राय ने अखिलेश कुमार यादव का नाम अभिलेखों में दर्ज कर दिया। इतना ही नहीं विभाग से अनुमोदन लेकर और वेतन भी निकलवा दिया। यह शासकीय धन का दुरुपयोग का मामला है।

2014 में भी वित्तीय हेराफेरी के लगे है आरोप

डा.महेंद्र नाथ राय पर यह भी आरोप है कि 6 मई 2014 से 30 जून 2014 तक बिना प्रबंध समिति की अनुमति के उन्होंने अवैतनिक अवकाश स्वीकृत कराया। बाद में कार्यमुक्त हुए बिना मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज कंधरापुर आजमगढ़ में प्रधानाचार्य का कार्यभार भी ले लिया। एक जुलाई 2014 को बिना प्रबंध समिति की अनुमति और प्रबंधक को धोखा देकर अवैतनिक अवकाश अवधि का वेतन 1 लाख 28 हजार 671 रुपये भी कोषागार से निकलवा लिए। वित्त नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज की ओर से 8 मार्च 2022 को भेजी गई आख्या के क्रम में डीएम लखनऊ की अध्यक्षता में कालेज की प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसी क्रम में 25 मई को दोबारा हुई प्रबंध समिति की बैठक में डा.महेंद्र नाथ राय पर लगे आरोप के आधार उनके विरुद्ध एफआईआर के आदेश दिए हैं।

लखनऊ से विधान परिषद सदस्य का लड़ चुके है चुनाव

डॉ. महेंद्र नाथ राय लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य का चुनाव 2021 में लड़ चुके है। हालांकि इस चुनाव में डॉ. राय को शिकस्त मिली थी पर उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार और विजयी प्रत्याशी उमेश द्विवेदी को जोरदार टक्कर दी थी। शिक्षक राजनीति में डॉ. राय का कभी जबरदस्त दबदबा हुआ करता था।