(www.arya-tv.com) आज हॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक एंजेलिना जॉली अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। लेकिन एंजेलिना का जीवन इतना आसान नहीं था। वो लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार रही थीं जिसके चलते उन्होंने 2 बार आत्महत्या की कोशिश भी की थी, लेकिन एंजेलिना आज के समय में हॉलीवुड की मोस्ट पावरफुल और इनफ्लुएंशल वुमन हैं।
उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है साथ ही एंजेलिना सामाजिक कार्यों में भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने 6 बच्चों को गोद लिया है। एंजेलिना अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं। वहीं वर्ल्ड मीडिया ने उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का स्थान दिया है। तो चलिए आज उनके बर्थडे पर जानते हैं उनका अब तक का सफर।
फिल्मी परिवार में हुआ जन्म
एंजेलिना का जन्म 4 जून 1975 को कैलिफोर्निया में एक फिल्मी परिवार में हुआ था। उनके पिता जाने माने अभिनेता जॉन वॉगेट और मां एक्ट्रेस मार्शलीन बर्ट्रेंड और भाई एक्टर जेम्स हेवन हैं। उनके दादा और दादी भी फिल्मों में एक्टिव थे। आपसी मतभेद के चलते एंजेलिना के माता-पिता 1975 में अलग हो गए थे जिसके बाद एंजेलिना की परवरिश उनकी मां ने की।
7 साल की उम्र में हुई फिल्मी करियर की शुरुआत
बचपन में एंजेलिना को फिल्में पसंद नहीं थी, ना ही उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में सोचा था। फिर एक दिन वो अपनी मां के साथ थिएटर में फिल्म देखने गईं और एंजेलिना अपने पिता के सक्सेसफुल फिल्मी करियर से भी काफी इंप्रेस थीं, जिसके बाद वो एक्टिंग की ओर रुचि जागने लगीं और उन्होंने फिल्मों में काम करने का मन बना लिया।
एंजेलिना 7 साल की उम्र में अपने पिता के साथ फिल्म लुकिंग टू गेट आउट में पहली बार पर्दे पर नजर आईं। इस फिल्म में एंजेलिना का एक छोटा सा रोल था। एंजेलिना ने ली स्ट्रासबर्ग हाई स्कूल में एक्टिंग की पढ़ाई की इस दौरान उन्होंने कई थिएटर परफॉर्मेंस दीं।
दुबली और ब्रेसेस के कारण होना पड़ा स्कूल
एंजेलिना जॉली अपने स्कूली दिनों में काफी दुबली-पतली थीं साथ ही वो चश्मा लगाती थीं और ब्रेसेस भी। इस कारण स्कूल के बच्चे उन्हें काफी तंग किया करते थे। एंजेलिना उस समय अपना पूरा कॉन्फिडेंस खो चुकी थीं।
जिसके बाद उनकी मां ने उनका खोया हुआ कॉन्फिडेंस वापस लाने के लिए उन्हें मॉडलिंग करने के लिए कहा, लेकिन एंजेलिना का मॉडलिंग करियर भी नहीं चला और वहां से भी उन्हें निराशा हासिल हुई। लगातार बुली किए जाने के कारण उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और दूसरे स्कूल में दाखिला लिया। जिसके बाद एंजेलिना ने एक्टिंग का सपना छोड़कर डायरेक्टर बनने की ठान ली।
स्कूलिंग के दौरान ही एंजेलिना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रहते हुए घर से ही पढ़ाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान भी जोली ने थिएटर में प्ले करना जारी रखा।
नींद न आने और इटिंग डिसऑर्डर से थी पीड़ित
एंजेलिना का हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी होने तक उनके बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका था जिसके चलते उन्होंने सेपरेट हाउस रेंट से ले लिया था। ब्रेकअप के बाद एंजेलिना नींद न आने और इटिंग डिसऑर्डर से पीड़ित हो गई थीं। जिसके चलते उन्हें कई हेल्थ इश्यूज होने लगे थे। ब्रेकअप के बाद एंजेलिना काफी अकेलापन फील करने लगी थीं।
2 बार की सुसाइड की कोशिश
एंजेलिना डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं जिसके चलते उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने 19 साल और 22 साल की उम्र में सुसाइड की कोशिश भी की थी। नर्व ब्रेकडाउन होने की वजह से उन्हें 3 दिन हॉस्पिटल में भी रहना पड़ा था। वो हॉस्पिटल से तो लौंटी लेकिन डिप्रेशन से दूर नहीं हो पाईं इसके चलते 2 साल बाद उन्होंने एक बच्चे को गोद लिया और धीरे-धीरे बच्चे की परवरिश के चलते वो डिप्रेशन से दूर होने लगीं।
मुश्किल से शुरू हुआ एक्टिंग करियर
एंजेलिना जॉली थिएटर में तो काम कर ही रही थीं पर उन्हें फिल्मों में करियर बनाने की इच्छा थी। ऐसे में वो जहां भी एक्ट्रेस के लिए ऑडिशन होता वहां जातीं, पर उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था कि उनका व्यवहार ठीक नहीं है। तब उन्होंने उनके भाई के स्टूडेंट द्वारा तैयार किए जा रहे एक गाने “स्टैंड वॉय मॉय वुमन” में काम किया और साथ ही अपने व्यवहार को भी सुधारना शुरू किया।
जिसके बाद उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनके करियर की पहली फिल्म मिली। ‘डायरेक्ट टू वीडियो’ एक साइंस फिक्शन फिल्म थी जिसमें एंजेलिना ने एक रोबोट का किरदार निभाया था, ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और फिर इसके एक साल बाद तक एंजेलिना को कोई फिल्म नहीं मिली। एक साल बाद उन्हें फिल्म विदाउट एविडेंस में साइड रोल ऑफर हुआ। उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रहीं थी जिससे एंजेलिना काफी परेशान थीं।