(www.arya-tv.com) स्पेन के सुपर स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अपने 36वें बर्थ-डे के दिन फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हो रहा था। दूसरे सेट में जर्मन खिलाड़ी चोटिल हो गए और इस वजह से नडाल को फाइनल का टिकट मिल गया। नडाल उस समय 7-6, 6-6 से आगे चल रहे थे।
नडाल अपने करियर में 14वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वे जिन 13 मौकों पर फाइनल में पहुंचे थे, हर बार चैंपियन बनने में भी सफल रहे।
चल भी नहीं पा रहे थे ज्वेरेव
नडाल ने मैच का पहला सेट टाइब्रेकर में जीता। दूसरा सेट भी 6-6 की बराबरी होने के बाद टाइब्रेकर में चला गया। यहीं ज्वेरेव शॉट खेलने के प्रयास में गिर गए और उनका टखना चोटिल हो गया। उन्हें व्हील चेयर पर कोर्ट से बाहर ले जाया गया। वे कुछ देर बाद बैसाखी के सहारे वापस आए। तभी साफ हो गया कि ज्वेरेव आगे नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने दर्शकों को गुडबाय कहा और इसी के साथ नडाल को विजेता घोषित कर दिया गया।
सिलिच और रड के बीच होने वाले मैच के विजेता से फाइनल
मेंस सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल मारिन सिलिच और कैस्सर रड के बीच खेला जाएगा। नडाल रविवार को होने वाले फाइनल में इसी मैच के विजेता से भिड़ेंगे।
करियर का 30वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे नडाल
राफेल नडाल अपने 19 साल के करियर में 30वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। उनके नाम 21 ग्रैंड स्लैम खिताब है जो दुनिया में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में ज्यादा है। टेनिस में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट कहा जाता है। रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने अब तक 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।