सुब्रमण्यम स्वामी ने IPL पर सवाल उठाए:बोले- फाइनल में धांधली हुई है, इंटेलीजेंस एजेंसी भी यही मानती हैं, जांच हो

# ## Game

(www.arya-tv.com)‌BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी गाहे बगाहे अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेते रहते हैं। अब स्वामी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर हमला बोला है। उन्होंने IPL 2022 के फाइनल में धांधली का आरोप लगाया।

सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर लिखा- इंटेलीजेंस एजेंसियों का मानना है कि IPL के रिजल्ट में धांधली की गई थी। इसके लिए जांच की जरूरत है और जांच के लिए जनहित याचिका (PIL) दायर करने की जरूरत है।

सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर संजू सैमसन
सुब्रमण्यम स्वामी की इस पोस्ट ने नई बहस खड़ी कर दी है। अब सोशल मीडिया यूजर्स BCCI और राजस्थान रॉयल्स से सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टैग करते हुए लिखा- सवाल ये है कि संजू सैमसन ने टॉस जीतकर भी अप्रत्याशित रूप बल्लेबाजी करने का फैसला क्यों किया?

गुजरात ने 7 विकेट से जीता था फाइनल
IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। राजस्थान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी थी। जवाब में गुजरात ने 18.1ओवर में 3 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया था।

इस जीत के बाद गुजरात पर BCCI की ओर से अच्छी खासी धनवर्षा भी हुई और उसे ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली। रनर-अप राजस्थान को भी 12.5 करोड़ रुपए मिले। तीसरे स्थान पर रही बेंगलुरु को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर रही लखनऊ को 6.5 करोड़ रुपए कैश प्राइज मिला।

चहल को पर्पल तो बटलर को ऑरेंज कैप
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले। चहल ने सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट झटके। वहीं, सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले। बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए।