2 दिन में 80 से 100 हुआ टमाटर:80% लोग रेट पूछ कर नहीं खरीद रहें, महीने भर कीमत नहीं होगी कम

# ## Business

(www.arya-tv.com)  रोजाना रसोई में काम आने वाला टमाटर काफी महंगा हो गया है और इसके दाम यूपी के कई शहरों में 100 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं। वाराणसी में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन 100 रुपए किलो टमाटर बिका। लखनऊ और प्रयागराज में टमाटर के दाम में 20 रुपए की बढ़त हुई है, यहां 80 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है।

आढ़त कारोबारियों की मानें तो एक महीने में दाम दोगुने हो गए हैं। इस साल यूपी में मार्च अप्रैल में ही रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ी है, जिसके चलते टमाटर की फसल पर असर हुआ। टमाटर के फूल भीषण गर्मी और लू के चलते झुलस गए जो इसके दाम बढ़ने के पीछे की बड़ी वजह है।

बाहर से ही महंगा आ रहा टमाटर
लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित नवीन फल और सब्जी मंडी के आढ़ती रिंकू सोनकर ने बताया कि करीब एक हफ्ते से टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं। पहले इसका भाव 40 रुपए किलो था जो अब बढ़कर 80 रुपए किलो तक पहुंच गया है। बाहर से आने वाला टमाटर काफी महंगा आ रहा है। इस वजह से टमाटर की क्रेट करीब 1600 रुपए तक पहुंच गई है।

तपती गर्मी की वजह से सड़ जा रहे टमाटर
मौसम की मार की वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सब्जी विक्रेता महेश सोनकर ने बताया कि मंडियों में टमाटर 400-500 रुपए पसेरी (यानी 5 किलो) बिक रहा है। इतने महंगे होने के कारण मंडी में टमाटर कम आ रहे हैं। यही कारण है कि दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। गर्मी की वजह से किसानों की टमाटर की फसल खराब हो जा रही है।लखनऊ के मंडी कारोबारी शिवम सोनकर ने बताया कि टमाटर 100 रुपए किलो हुआ तो 80% लोग दुकान पर रेट पूछने के बाद खरीद नहीं रहे हैं। जो लोग ले भी रहे हैं वे 10 या 20 रुपए के टमाटर ले रहे हैं। लोग ऐसे में मार्केट में टमाटर की बनी प्यूरी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जुलाई से राहत की संभावना
शिवम सोनकर ने कहा, जुलाई के पहले हफ्ते से टमाटर के भाव गिरने शुरू हो सकते हैं। अभी टमाटर दूसरे राज्यों से आ रहे हैं। इसलिए ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी लग रही है। जुलाई से संभावना है कि हमारे राज्य में पैदावार ठीक हो जाए तो बाहर से टमाटर नहीं मंगाने पड़ेंगे। एक कारण लू भी है। इस साल लू बहुत जल्दी चल गई जिसके असर से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में टमाटर के फूल झुलस गए और टमाटर की फसल का उत्पादन घट गया।