अक्षय कुमार ने की ट्विंकल के साथ अपने रिश्ते पर बात, बोले-हम एक दूसरे की लाइफ में इंटरफेयर नहीं करते

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने और पत्नी ट्विंकल खन्ना के बारे में खुलकर बात की है। अक्षय ने खुलासा करते हुए बताया कि वो और ट्विंकल एक दूसरे की लाइफ में इंटरफेयर नहीं करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग सोचते हैं।

अक्षय ने की अपनी रिलेशनशिप पर बात

अक्षय से जब यह पूछा गया कि क्या वो एक-दूसरे से काम को लेकर बातें करते हैं, तो एक्टर ने कहा, “अगर मैं कुछ पूछता हूं तो ट्विंकल मुझे सजेशन दे देती हैं। अगर वो मुझसे उनका लिखा कॉलम पढ़ने के लिए कहती हैं तो मैं पढ़ लेता हूं। यदि ट्विंकल मुझसे कुछ पूछती हैं तो मैं उन्हें अपनी राय बता देता हूं। वहीं, अगर वो नहीं पूछतीं तो मैं चुप रहना पसंद करता हूं। मैं उनकी लाइफ में इंटरफेयर नहीं करता और न वो मेरी लाइफ में इंटरफेयर करती हैं।”

‘पृथ्वीराज’ में अक्षय के अलावा मानुषी छिल्लर भी हैं

डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर भी लीड रोल में हैं। इस ऐतिहासिक फिल्म में अक्षय महान सम्राट ‘पृथ्वीराज चौहान’ के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सोनू सूद पृथ्वीराज चौहान के मित्र महाकवि ‘चंद वरदाई’, संजय दत्त ‘काका कन्ह’ और मानुषी छिल्लर कन्नौज की ‘राजकुमारी संयोगिता’ के किरदार में नजर आएंगी। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म को यश राज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

एक्टिंग छोड़ राइटर बन गई हैं ट्विंकल

ट्विंकल दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। ट्विंकल ने जनवरी 2001 में अक्षय कुमार से शादी की और अब वो दो बच्चों की मां हैं, जिनका नाम आरव और नितारा है। वो साल 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में एक एक्ट्रेस हुआ करती थीं, लेकिन अपने पहले प्यार, राइटिंग को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ दिया। उन्होंने अब तक तीन सबसे अधिक बिकने वाले नोवल्स पब्लिश किए हैं।