क्रिप्टो मार्केट में गिरावट जारी:बिटकॉइन 66 हजार और इथीरियम 7 हजार रुपए से ज्यादा फिसला

# ## Business

(www.arya-tv.com)  आज, गुरुवार को क्रिप्टो मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन सुबह साढ़े 11 बजे 2.71% (24 घंटे में) की गिरावट के साथ 23.76 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान इसकी कीमत में 66 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं इथीरियम की बात करें तो बीते 24 घंटों में इसकी कीमत में 4.26% की गिरावट देखी गई है। यह 7,095 रुपए घटकर 1.59 लाख रुपए पर आ गई है।

टेदर और USD कॉइन में बढ़त
टेदर और USD कॉइन में आज बढ़त देखने को मिल रही है। दोनों ही क्रिप्टो करेंसी में बीते 24 घंटे में 0.37-0.37% की बढ़त देखी गई है। इनके अलावा ज्यादातर सभी प्रमुख करेंसियों में गिरावट देखने को मिली है।

कॉइन का नाम प्राइस (रु. में) 24 घंटों में चेंज (रु. में) चेंज (%)
बिटकॉइन 23,76,185 -66,107 -2.71%
इथीरियम 1,59,273 -7,095 -4.26%
टेदर 81.90 0.30 0.37%
कारडानो 41.58 -4.53 -9.83%
USD कॉइन 82 0.29 0.37%
रिपल 32.89 -1.89 -5.45%
पोल्काडॉट 783.28 -80.47 -9.27
डॉजकॉइन 6.88 -0.41 -5.64
पॉलीगॉन 51.51 -6.37 -10.49
सोलाना 4,134.70 -413.64 -9.10%

नोट- क्रिप्टोकरेंसी के रेट रुपए में गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे के हैं।

शेयर बाजार में भी गिरावट
सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 1,138 पॉइंट की गिरावट के साथ 53,070 पर खुला जबकि निफ्टी 323 अंक फिसलकर 15,917 पर खुला।