मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पहुंचे 1.63 लाख रोगी:रविवार को मिला पीएचसी में इलाज

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी में रविवार को मुख्यमंत्री अरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस बार प्रदेश में 42वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन में एक लाख 63 हजार 708 रोगी इलाज के लिए पहुंचे। जिलों में आयोजित इन मेलों में 14 हजार 832 कोविड एंटीजन टेस्ट किए गए जिसमें एक मरीज कोविड पॉजिटिव पाया गया।

1 हजार से ज्यादा मरीज हुए हायर सेंटर रेफर

आरोग्य मेलें में 65 हजार 552 पुरूष व 72 हजार 267 महिलाओं के अलावा 25 हजार 889 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। इस मेले में चिन्हित किए गए 1 हजार 383 गंभीर रोगियों को उच्च चिकित्सालयों में उपचार के लिए रेफर किया गया। वही 6 हजार 468 गोल्डेन कार्ड वितरित किए गए। इस मेले में 7 हजार 51 चिकित्सक, 23 हजार 198 पैरामेडिकल स्टॉफ और 8 हजार 87 आईसीडीएस स्टॉफ ने अपनी सेवाएं दी। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चिकित्सकों ने मरीजों को देखा।

लखनऊ में 4 हजार से ज्यादा मरीज देखे गए

राजधानी लखनऊ में भी 4 हजार से ज्यादा मरीजों को अरोग्य मेले में उपचार हुआ। मेले के नोडल अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित इस आरोग्य मेले का कुल 4 हजार 719 लोगों ने लाभ उठाया। जिसमें 1 हजार 822 पुरुष, 2 हजार 204 महिलायें और 693 बच्चे शामिल हैं । इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 13 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया । इसके साथ ही 174 लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया, और सभी निगेटिव रहे।