चंदौली में कोरोना से एक की मौत:24 घंटे में 269 नए केस , लखनऊ में सातवीं का छात्र संक्रमित

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) प्रदेश में कोरोना के 269 नए मामले सामने आएं हैं। रविवार शाम आई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 117 केस गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26, आगरा में 15 और मेरठ में 6 मामले दर्ज हुए हैं। इस दौरान चंदौली में एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है। इससे पहले 28 अप्रैल को मेरठ में कोरोना से एक ने दम तोड़ा था। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1587 हो गई है। बीते 24 घंटे में 218 लोग रिकवर हुए हैं।

यूपी के 5 शहरों में सबसे ज्यादा केस

जिला नए केस एक्टिव केस
गौतमबुद्ध नगर 117 731
गाजियाबाद 55 338
लखनऊ 26 112
आगरा 15 82
मेरठ 6 35

लखनऊ के माउंट फोर्ट स्कूल में सातवीं का छात्र संक्रमित
महानगर स्थित माउंट फोर्ट स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र संक्रमित हो गया है। इसके अलावा, 25 अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी तक कैथेड्रल, लामार्टीनियर, दिल्ली पब्लिक स्कूल और द मिलेनियम स्कूल के बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। माउंट फोर्ट स्कूल में बच्चे के संपर्क में आने वालों लोगों के नमूने एकत्र किए गए हैं। इनकी रिपोर्ट सोमवार को आने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बताया कि कैथेड्रल में एक शिक्षक के पति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मिलेनियम स्कूल में छात्र के पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक स्कूल की छात्रा की जांच रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। इस लिहाज से देखा जाए तो 26 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या 112 हो गई है।

सीएम ने दिए रोजाना डेढ़ लाख टेस्ट करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन कम से कम डेढ़ लाख कोविड टेस्ट किए जाएं। कोविड पाजिटिव पाए जा रहे लोगों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग का काम लगातार जारी रखा जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित 99 फीसदी लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। इन लोगों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जाए। जिन जिलों में अधिक केस मिल रहे हैं, वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने की अनिवार्यता को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

31 कोरोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
यूपी में अब तक 11 करोड़ 14 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। राज्य में शनिवार तक कोरोना टीके की 31.48 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 13.06 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 88.65 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 15.29 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोविड टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है।