(www.arya-tv.com)केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (सीआरपीएफ ) की ओर से लोहिया पार्क में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम किया गया। इसमें आरपीएफ के जवान, उनके परिवार के लोगों के साथ केंद्रीय विद्यालय के छात्र और शहर के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर संयुक्ता भाटिया ने हिस्सा लिया।इस दौरान बात करते हुए मेयर संयुक्ता भाटिया ने शहीदों की कुर्बानी को याद किया। उन्होंने कहा कि आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली है, बल्कि इसके लिए लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है। आजादी के बाद हम सुरक्षित रखने में सबसे बड़ा योगदान केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (सीआरपीएफ ) का है।
सीआरपीएफ के जवानों ने इस दौरान देश भक्ति गीत पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें बैंड की तरफ से ए मेरे वतन के लोगों गाने पर प्रस्तुती दी गई। उसके अलावा महिला कैडर ने तेरी मिट्टी में मर जावा जाने पर अपनी शानदार प्रस्तुती दी। इससे वहां बैठे लोग मंत्रमुग्ध हो गए। सभी ने तालियां बजाते हुए हौसला आफजाई की।
डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से बताया इतिहास
इसके बाद आरपीएफ की तरफ से एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इसमें 83 साल में आरपीएफ के काम के और उनके विकास के बारे में बताया गया। देश के अंदर नक्सलवाद से लड़ना हो, किसी दंगा ग्रस्त क्षेत्र में शांति लानी हो या श्रीलंका में जाकर वहां की सेना के साथ मिलकर लड़ाई लड़ने की बात हो सब में आरपीएफ सबसे आगे रहा है।
मौजूदा समय आरपीएफ के 146 बटालियन है। इसमें छह बटालियन महिलाओं की है। यह पहला अर्ध सैनिक बल था जिसकी अपनी महिला बटालियन थी। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्र गान के साथ की गई। करीब दो घंटे तक चले कार्यक्रम में हर कोई अर्ध सैनिक बल की वीरता को देखकर आनंदित हो उठा।