(www.arya-tv.com) पूरे देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहें है। कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम की इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली जुड़ेगे। पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ यह वर्चुअली बैठक दोपहर 12 बजे होगी।
पीएम कोविड-19 के मामले पर समीक्षा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों और पीएम मोदी की बैठक के बाद कोरोना पर काबू पाने के लिए कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। देश के तमाम राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना से संबंधित सख्त पाबंदियों को वापस ले लिया है।
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 20 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस कि संख्या 4 गुना से ज्यादा तक पहुंच गई है। यूपी में 7 अप्रैल को कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 309 थी। जबकि आज 26 अप्रैल को कुल एक्टिव केस कि संख्या 1,316 पहुंच गई है। प्रदेश में सबसे अधिक मामले दिल्ली से सटे जिलों गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में सामने आए हैं। इन दोनों जिलों में 20 दिनों में 12 गुना एक्टिव केस बढ़े हैं।
सीएम योगी की यूपी मॉडल की हो चुकी है तारीफ
पीएम मोदी ने इससे पहले भी देश में कोविड की जमीनी हालात को समझने के लिए मुख्यमंत्रियों और DM के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं। इन बैठकों में यूपी में कोरोना कंट्रोल की तारीफ भी कर चुके है। देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद यूपी वैक्सीनेशन में सबसे आगे हैं। संभव है कि आज की बैठक में पीएम मोदी राज्यों से वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज को लेकर कुछ सुझाव दें।